विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राजनयिकों के लिए आयोजित ईद की दावत में मंगलवार को कहा कि भारत घृणा और हिंसा फैलाने वाली ताकतों को अपने लोगों के आसपास फटकने की इजाजत नहीं देगा.
सुषमा ने कहा कि भारत में कोई भी धार्मिक त्यौहार, चाहे दीवाली हो या क्रिसमस या ईद-उल-फितर , सभी लोगों को एक साथ लाते हैं. दिल्ली में राजदूतों और उच्चायुक्ततों के लिए आयोजित दावत में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत मुस्लिमों की सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में शामिल है. ईद पर हमारा जश्न उसी तरह से अलग है जैसे हमारे क्षेत्र, भाषाएं, व्यंजन और परंपराएं हैं तथा उसी तरह से आकर्षक हैं जैसे हमारे कपड़े एवं त्यौहार हैं और उतना ही मीठा है जितनी पारंपरिक मीठी सेवइयां और स्वादिष्ट व्यंजन हैं.
सुषमा ने कहा कि हम अपने विश्वासों का सचाई से पालन करते हैं. जैसा पैंगबर साहब ने कहा था ‘जैसा प्यार तुम खुद से करते हो, वैसा अपने भाई या पड़ोसी से नहीं करते हो तो तुममें इमान नहीं है’
उन्होंने कहा , ‘‘हम कभी घृणा और हिंसा फैलाने वाली ताकतों को अपने लोगों के आसपास भी नहीं फटकने देंगे और हमारे समाज को अस्त व्यस्त नहीं करने देंगे .’’
ईद की मुबारकबाद देते हुए मंत्री ने कहा कि दुनियाभर के मुस्लिम रमजान में रोजे रखते हैं और सेहरी करने के बाद ही शाम में इफ्तार से अपना रोजा खोलते हैं.
ये खुद को अनुशासित करने और खुद पर नियंत्रण करने का महीना है।. ये अंदरूनी ताकत का इम्तिहान है.
ये भी पढ़ें:
झारखंड के लातेहार में बड़ा नक्सली हमलाः पुलिस के 6 जवान शहीद, 5 घायल
नीतीश कुमार ने लालू यादव को किया फोन, तेजस्वी बोले- महागठबंधन में 'चाचा' के लिए जगह नहींब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sushma swaraj
FIRST PUBLISHED : June 26, 2018, 23:39 IST