पेगासस मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा ( twitter.com/BJP4India)
नई दिल्ली. पेगासस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के बयान के बाद बीजेपी ने आज एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला. बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई हाई-प्रोफाइल तकनीकी समिति, जिसमें प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रख्यात लोग शामिल थे उसने जांच के लिए जमा किए गए 29 मोबाइलों में से किसी में भी पेगासस वायरस नहीं पाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसे लेकर कई आरोप लगाए थे. तो अब क्या राहुल गांधी इसके लिए देश से माफी मांगेंगे?
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि पेगासस लोकतंत्र को कुचलने का एक प्रयास है. यह देश और देश की संस्थाओं पर हमला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह एक राजनीति से प्रेरित अभियान था और सच्चाई से बहुत दूर था. यह पीएम नरेंद्र मोदी को कमजोर करने और बदनाम करने की कोशिश थी.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी की समस्या यह है कि उन्हें हमारे पीएम और उनकी सरकार से दुश्मनी है. वे अपनी पार्टी को बढ़ाने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हमें जासूसी पर उपदेश नहीं देना चाहिए. जब स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी वित्त मंत्री थे, तब कांग्रेस ने उनके कार्यालय में जासूसी कराने का काम किया था. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सीलबंद लिफाफे में पेश की गई जांच रिपोर्ट को राष्ट्रहित से जुड़ा बताते हुए कहा कि इसे पूरी तरह जारी नहीं किया जाएगा. इसकी एक संक्षिप्त जानकारी ही सार्वजनिक की जाएगी.
पेगासस मामला: SC के हस्तक्षेप की मांग, 500 लोगों, समूहों ने CJI को लिखा पत्र
इससे पहले बीजेपी के अमित मालवीय ने एक ट्वीट करके कहा, ‘जो 29 मोबाइल जमा किए गए थे, उसमें से एक में भी पेगासस नहीं मिला है. इसके लिए कांग्रेस ने देशद्रोह का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने पार्लियामेंट का सेशन चलने नहीं दिया था. अब क्या वे इसके लिए माफी मांगेंगे? इस कैंपेन का सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है.’
.
Tags: BJP, Congress, Pegasus, Pegasus case, Pegasus spy case, Rahul gandhi