नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले कई महीनों से चले आ रहे तनाव के बीच
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) ने रविवार को इशारों ही इशारों में चीन (China) से लेकर पाकिस्तान (Pakistan) तक को चेतावनी दे डाली. डोभाल ने दुश्मन देशों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत ने कभी भी किसी भी देश पर हमला नहीं किया है, लेकिन ये तय है कि जहां से खतरा होगा, वहीं प्रहार किया जाएगा. विजयादशमी के खास मौके पर उत्तराखंड के ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन के कार्यक्रम में पहुंचे एनएसए अजित डोभाल ने कहा, हम वहीं लड़ेंगे जहां पर आपकी इच्छा है यह कोई जरूरी तो नहीं. उन्होंने कहा कि हम वहां युद्ध लड़ेंगे जहां से हमें खतरा महसूस हो रहा है.
डोभाल ने कहा कि हम युद्ध तो करेंगे, अपनी जमीन पर भी करेंगे और बाहर की जमीन पर भी करेंगे लेकिन अपने निजी स्वार्थ के लिए नहीं परमार्थ के लिए करेंगे. एनएसए डोभाल ने कहा है कि भारत एक सभ्य देश है, जिसका वजूद अनादिकाल से मौजूद है. उन्होंने कहा कि भारत भले ही 1947 में अस्तित्व में आया हो लेकिन प्राचीन भारतीय ज्ञान-विज्ञान की कायल पूरी दुनिया हमेशा से रही है.
डोभाल ने कहा कि भारत अपनी समृद्ध संस्कृति और सभ्यता की वजह से किसी धर्म या भाषा के दायरे में नहीं बंधा. बल्कि इस धरती से वसुधैव कुटुंबकम और हर मनुष्य में ईश्वर का अंश मौजूद है के भाव का प्रचार प्रसार हुआ. भारत को एक देश के तौर पर मजबूत पहचान दिलाने और संस्कारी बनाने में यहां के संत और महात्माओं का बड़ा योगदान है. भारत में अलग अलग समय पर संतों ने भारत का राष्ट्र निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें :- पाक के गलत नक्शा पेश करने पर अजीत डोभाल ने छोड़ी SCO की मीटिंग, रूसी NSA ने भी किया विरोध
डोभाल के बयान पर सरकार की सफाई
एनएसए डोभाल के बयान पर सरकार की ओर से सफाई देते हुए कहा गया है कि एनएसए के बयान चीन को लेकर नहीं दिया गया है बल्कि ये भारत की आध्यात्मिक सोच पर दिया गया है. हालांकि डोभाल का ये बयान साफ करता है कि भारत किसी भी देश से डरने वाला नहीं है और युद्ध की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajit Doval, China, India china border dispute, India China Border Tension, Ladakh, Ladakh Border, Ladakh Border Dispute, NSA Ajit Doval
FIRST PUBLISHED : October 26, 2020, 08:13 IST