वॉशिंगटन. स्पाइवेयर फर्म एनएसओ ग्रुप लिमिटेड पर ( spyware firm NSO Group Ltd.) कर्जों के चलते डिफाल्ट हो सकती है. माना जा रहा है कि इसकी वजह से कंपनी विवादित पेगासस (Pegasus) को बंद करने और बेचने का फैसला कर सकती है. कंपनी ने इस बारे में कई इन्वेस्टमेंट फंड्स के साथ बातचीत की है जिनमें इसे रिफाइनेंस करने या एकमुश्त बिक्री की चर्चा हुई. समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर मामले से जानकारी लोगों ने कहा कि कंपनी मदद के लिए Moelis & Co. से सलाहकार लाई है. कंपनी को उधार देने वालों को Willkie Farr वकीलों से सलाह मिल रही है. नए मालिकों में संभवतः दो अमेरिकी शामिल हैं जिन्होंने पेगासस को खरीदने और बंद करने पर चर्चा की है.
ब्लूमबर्ग के अनुसार मामले से परिचित एक शख्स ने कहा कि ऐसी स्थिति में फंड्स कंपनी में 200 मिलियन डॉलर की नई पूंजी डालेंगे. नए मालिकों में संभवतः दो अमेरिकी शामिल हैं जिन्होंने पेगासस को खरीदने और बंद करने पर चर्चा की है. ब्लूमबर्ग के अनुसार मामले से परिचित एक शख्स ने कहा कि ऐसी स्थिति में फंड्स कंपनी में 200 मिलियन डॉलर की नई पूंजी डालेंगे.
डेटवायर ने दी थी सबसे पहले सूचना
माना जा रहा है कि इसके जरिए पेगासस की जानकारी को साइबर दुनिया में सुरक्षित रखने और इजराइली कंपनी की ड्रोन तकनीक को विकसित किया जाएगा. ब्लूमबर्ग के अनुसार एनएसओ, Moelis और Willkie Farr के प्रतिनिधि ने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. संभावित लेनदेन की सूचना पहले डेटवायर (Debtwire) द्वारा दी गई थी.
बता दें पेगासस सॉफ्टवेयर यूजर के मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकता है. इसके कथित दुरुपयोग के मामलों के बाद एनएसओ हाई-प्रोफाइल गोपनीयता और मानवाधिकारों के दुरुपयोग के मामलों के केंद्र में ला दिया है. हाल के महीनों में कम से कम नौ विदेश विभाग के कर्मचारियों के मोबाइल फोन हैक करने के लिए पेगासस का उपयोग करने की भी सूचना मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Israel, Pegasus, Pegasus case, Pegasus Issue, Pegasus spy case, World news
उदासी दूर करने के लिए दवाओं की नहीं, इन मसालेदार चुटकुलों की लें मदद, घंटों रोक नहीं पाएंगे हंसी
Photos: शादी और हनीमून के बाद फिर सामने आई नयनतारा-विग्नेश शिवन की रोमांटिक फोटो, पति को कसरकर लगाया गले
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने खेत की फसल काटते दिखी ये मशहूर एक्ट्रेस, गांव की गोरी बन जीता सबका दिल