नई दिल्ली. देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. अब तक देश के 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. ऐसे में ओडिशा सरकार ने फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) का ऐलान कर दिया है. इससे पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड (Uttar Pradesh, West Bengal, Uttarakhand) भी फ्री वैक्सीन की घोषणा कर चुके हैं.
रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में टीका मुहैया कराने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में 18 से 44 साल तक के लोगों को फ्री में वैक्सीन मिले इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 2000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
ओडिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
ओडिशा में रविवार को कोरोना संक्रमण के 6116 नए मामले सामने आए हैं और सात संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार लाख सात हजार 457 तक पहुंच गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1988 हो चुकी है.
1 मई से लगेंगे 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन
जानकारी के लिए बता दें कि देश में एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगेगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होने वाला है. देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. सबसे पहले मेडिकल स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों को टीका लगा था.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना का कहर, भगवान जगन्नाथ मंदिर 15 मई तक श्रद्धालुओं के लिए बंद
उसके बाद 60 साल से ऊपर उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई और फिर 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी गई. अब वैक्सीनेशन का तीसरा चरण एक मई से शुरू होने जा रहा है. महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या अब 42,28,836 हो गई है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona vaccine, Corona vaccine news, Corona Vaccine Update, Coronavirus, Naveen patnaik, Odisha
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 21:26 IST