ऑटो-रिक्शा में मौत होने के बाद चालक ने पति को उतार दिया जिसके बाद उसे पत्नी के शव को कंधे पर ले जाना पड़ा. (Image: PTI)
भुवनेश्वर. आज के आधुनिक भारत में भी कई जगहों पर लोगों को मेडिकल (Medical) से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं भी नसीब नहीं हो रही हैं. न्यूज़ एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा (Orrisa) के कोरापुट जिले के एक 35 वर्षीय व्यक्ति को पत्नी के ऑटो-रिक्शा में दम तोड़ने के बाद कई किलोमीटर तक शव को कंधे (Dead body on shoulder) पर रख चलने को मजबूर होना पड़ा. दरअसल महिला इदे गुरु की बुधवार को पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक अस्पताल से लौटते समय ऑटो में मृत्यु हो गई थी जिसके बाद पति सामुलु पांगी को उसके शव को कंधे पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिसकर्मियों की नजर सामुलु पांगी पर पड़ी तो उन्होंने उसके लिए एम्बुलेंस का इंतजाम किया जहां से शव को पोट्टांगी प्रखंड के उनके सोरदा गांव ले जाया गया. पांगी ने अपनी बीमार पत्नी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के सांगीवलसा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. हालांकि, वहां के डॉक्टरों ने कहा कि उस पर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा है और उसे करीब 100 किलोमीटर दूर घर वापस ले जाने की सलाह दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ambulance, Death, Odisha news