होम /न्यूज /राष्ट्र /ओडिशा में शादी समारोह से लौट रहे थे लोग, अचानक नहर में गिरी कार, 7 के मरने से मचा हाहाकार

ओडिशा में शादी समारोह से लौट रहे थे लोग, अचानक नहर में गिरी कार, 7 के मरने से मचा हाहाकार

ओडिशा में शादी समारोह से लौट रहे 7 लोग हादसे में मरे. ( प्रतीकात्मक फोटो)

ओडिशा में शादी समारोह से लौट रहे 7 लोग हादसे में मरे. ( प्रतीकात्मक फोटो)

Odisha Car Accident: ओडिशा के संबलपुर जिले में बृहस्पतिवार देर रात एक कार के नहर में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों क ...अधिक पढ़ें

संभलपुर: ओडिशा के संभलपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. संभलपुर में एक नहर में तेज रफ्तार कार के नहर में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. यह घटना तब हुई, जब मृतक और पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस कर रहे थे. इसकी जानकारी संभलपुर से सब-कलेक्टर प्रभाष दानसेना ने दी.

दिल्ली में दर्दनाक हादसा! मच्छर मारने वाला क्वाइल जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक ने देर रात करीब दो बजे सासन थाना क्षेत्र के परमानपुर के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क से फिसलने के बाद पलटकर एक नहर में गिर गया. अधिकारी के मुताबिक, कार में सवार लोग बृहस्पतिवार को परमानपुर में एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने के बाद झारसुगुड़ा जिले के बड़ाधारा में अपने घर लौट रहे थे.

संबलपुर की जिलाधिकारी अनन्या दास ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सुबाला भोई, सुमंत भोई, सरज सेठ, दिब्या लोहा, अजीत खमारी, रमाकांत भुनियार और शत्रुघ्न भोई के रूप में की गई है. दास ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजन को सौंप दिए जाएंगे.

Tags: Car accident, Odisha news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें