Advertisement

ग़रीबों का 1 रु. में इलाज कर रहे हैं ये डॉक्टर, ऑफिस के बाद रोज क्लिनिक में देते हैं सेवा

Last Updated:

ओडिशा के संबलपुर जिले (Sambalpur District, Odisha) के रहने वाल डॉ. शंकर रामचंदानी (Dr. Shankar Ramchandani) ने पिछले साल गरीब और वंचित लोगों के इलाज के लिए एक क्लिनिक (One Rupee Clinic) खोला था, जिसके तहत वे मरीजों से 1 रुपया फीस के तौर पर लेते हैं. अब क्लिनिक के पहली वर्षगांठ पर उन्होंने जरूरतमंद मरीजों को 1 रुपये में दवा भी वितरित करने का फैसला किया है.

ग़रीबों का 1 रु. में इलाज कर रहे हैं, ऑफिस के बाद क्लिनिक में देते हैं सेवापिछले 1 साल से सेवा कर रहे हैं डॉक्टर (image-TOI)
One Rupe Clinic Service : सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा होने के बावजूद भारत जैसे देश में हर साल बड़ी संख्या में गरीब लोग सही और उचित इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं. आज के दौर में पांच सितारा अस्पतालों (Private Hospital) की कोई कमी नहीं है, जहां बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं, जहां हर तरह का इलाज होता है. इन अस्पतालों में गरीब मरीजों का इलाज तो महज एक ख्वाब ही है. देश में ऐसे डॉक्टर्स (Doctors) की कमी नहीं है, जो अपना क्लिनिक चलाते हैं, मगर इनकी फीस इतनी अधिक होती है कि गरीब तबका उन डॉक्टर्स से इलाज करवाने के बारे में सोच भी नहीं सकता. मगर कुछ चिकित्सक ऐसे हैं, जो अपने कर्तव्य को समझते हैं और आर्थिक तौर से कमजोर मरीजों का इलाज मुफ्त में भी करते हैं. ऐसे ही एक डॉक्टर हैं ओडिशा के संबलपुर जिले के रहने वाले डॉ. शंकर रामचंदानी (Dr. Shankar Ramchandani).

फरवरी 2021 में खोला था ‘One Rupee Clinic’
एक साल पहले, फरवरी 2021 में डॉ. शंकर रामचंदानी ने संबलपुर के बुर्ला क्षेत्र (Burla) में ‘एक रुपये’ क्लिनिक (One Rupee Clinic) खोला था. अब बीते शनिवार को इस क्लिनिक के एक वर्ष पूरे होने पर उन्होंने ‘एक रुपये’ दवा सेवा (One Rupee Medicine) शुरू की है. इस सेवा के तहत उनके पास आने वाले मरीजों को मात्र एक रुपये में दवा दी जाएगी.
गरीब मरीजों की सेवा की इच्छा
डॉ. शंकर रामचंदानी, बर्ला के वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (VIMSAR) के मेडिसिन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. डॉ. शंकर का कहना है कि लंबे समय से उनकी इच्छा थी कि वे ऐसे लोगों की मदद कर सकें, जो जरूरतमंद हैं. अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वो लोगों का एक रुपये में इलाज करते हैं.
इसलिए लेते हैं 1 रुपया…
अपने एक पुराने इंटरव्यू में डॉ. शंकर रामचंदानी ने मरीजों से एक रुपये लेने के सवाल पर कहा था, ‘मैं गरीबों और वंचित लोगों से एक रुपया इसलिए लेता हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वे महसूस करें कि वे मुफ्त में सेवा का लाभ उठा रहे हैं. उन्हें यह सोचना चाहिए कि उन्होंने अपने इलाज के लिए कुछ पैसे दिए हैं.’ यह क्लिनिक बुरला कस्बे के कचा मार्केट में है, जहां रोजाना सुबह 7 बजे से 8 बजे तक डॉ. रामचंदानी मरीजों को देखते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
ग़रीबों का 1 रु. में इलाज कर रहे हैं, ऑफिस के बाद क्लिनिक में देते हैं सेवा
और पढ़ें