चेन्नई में भारी बारिश दर्ज की गई है. (फाइल फोटो)
चेन्नई. तमिलनाडु (Tamilnadu) में भारी बारिश (heavy rain) से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है. चेन्नई में भारी बारिश (Chennai Rains) के कारण ऑफिस, स्कूल, कॉलेज आदि को बंद कर दिया है. राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के.के.एस.एस.आर. रामचंद्रन ने कहा कि तमिलनाडु में अभूतपूर्व मूसलाधार बारिश के बाद राहत और बचाव कार्य हो रहा है. चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलेपट्टू ऐसे जिले हैं जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को चेन्नई नगर निगम के जलभराव के स्थानों से पानी निकालने के प्रयासों का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुवार को भारी बारिश होने का अनुमान लगाने में जो कमी हुई है, उसे दूर किया जाएगा. प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी हैं. हालांकि बारिश के कारण इन कामों की गति धीमी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस बारे में केंद्र से बात करेगी ताकि बारिश का सटीक अनुमान लगाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि अगले मानसून से पहले नालों की मरम्मत कर दी जाएगी.
चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है. इस बारिश के कारण राजधानी चेन्नई (Chennai Rains) में बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां तटों के साथ एक साइक्लोनिक सरकूलेशन ने भारी बारिश की शुरुआत की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई में गुरुवार को औसतन 22 सेंटीमीटर बारिश हुई. भारी बारिश के चलते चेन्नई में 4,200 बिजली कनेक्शन कट गए हैं. कई सबवे को बंद कर दिया है.
.
Tags: Chennai Rains, Tamilnadu, Weather
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही