रेस्टोरेंट का अनोखा ऑफर सुन लग गई लोगों की भारी भीड़. (Credit-ANI)
आंध्र प्रदेश. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का एक रेस्टोरेंट इन दिनों काफी चर्चा में है. रेस्टोरेंट के मालिक ने ऐसा ऑफर निकाला कि सुनते ही लोगों की लंबी लाइन लग गई. दरअसल, विजयवाड़ा के एक रेस्टोरेंट ने ग्राहकों के लिए 35 अलग-अलग व्यंजनों वाली अनलिमिटेड थाली का ऑफर रखा. खाने का मजे लेने के लिए लोगों को सिर्फ 5 पैसे देने थे.
रेस्तरां के मालिक का कहना है कि हमने रेस्टोरेंट 2 महिने पहले शुरू किया था. इस ऑफर को प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया था. हमें इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. यह शुरू के 50 लोगों के लिए मुफ्त थी और बाद में 50 फीसदी की छूट दी गई थी.
मालिक ने निकाला प्रमोशन का अनोखा तरीका
रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि अनलिमिटेड थाली का ऑफर प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया गया था. रेस्टोरेंट का प्रमोशन हमने 5 पैसे के ऑफर के साथ शुरू किया. हमने पहली 50 थाली ग्राहकों को मुफ्त में 5 पैसे के बदले बेची है. फिर हमने 500 से ज्यादा ग्राहकों को 50 फीसदी की छूट पर थाली परोसी. उन्होंने कहा कि अनलिमिटेड थाली में 35 अलग-अलग व्यंजन परोसे गए हैं जिसमें गुजराती, राजस्थानी और उत्तर भारत के डिश शामिल हैं.
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में एक रेस्तरां ने 5 पैसे में लोगों को असीमित थाली दी।
रेस्तरां मालिक ने कहा,”हमने रेस्तरां 2 महिने पहले शुरू किया था और यह प्रचार के लिए इस्तेमाल किया था। हमें इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। यह शुरू के 50 लोगों के लिए मुफ्त थी और बाद में 50% की छूट दी थी।” pic.twitter.com/qY0htdNzmr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
ये भी पढ़ें: Fake Job Offer: नौकरी के नाम पर ठग लिए जाते हैं लोग, जानें कैसे रहें सावधान
रेस्टोरेंट की दूसरी ओनर का कहना है कि इस ऑफर के जरिए हम ग्राहकों को राजस्थानी, गुजराती और उत्तर भारत के व्यंजन परोस सके. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं. पहले हमने 5 पैसे का ऑफर दिया था. फिर हमने थाली में 50 फीसदी की छूट दी थी.
.
Tags: Food, Promotion, Viral news