होम /न्यूज /राष्ट्र /विजयवाड़ा: रेस्टोरेंट की खास अनलिमिटेड थाली ऑफर, सिर्फ 5 पैसे में मिलेंगे 35 डिश

विजयवाड़ा: रेस्टोरेंट की खास अनलिमिटेड थाली ऑफर, सिर्फ 5 पैसे में मिलेंगे 35 डिश

रेस्टोरेंट का अनोखा ऑफर सुन लग गई लोगों की भारी भीड़. (Credit-ANI)

रेस्टोरेंट का अनोखा ऑफर सुन लग गई लोगों की भारी भीड़. (Credit-ANI)

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का एक रेस्टोरेंट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, प्रमोशन के लिए रेस्टोरेंट ने अन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के एक रेस्टोरेंट में खास ऑफर
अनलिमिटेड थाली में ग्राहकों के लिए 35 व्यंजन
कीमत सुन रेस्टोरेंट में लग गई लोगों की भारी भीड़

आंध्र प्रदेश. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का एक रेस्टोरेंट इन दिनों काफी चर्चा में है. रेस्टोरेंट के मालिक ने ऐसा ऑफर निकाला कि सुनते ही लोगों की लंबी लाइन लग गई. दरअसल, विजयवाड़ा के एक रेस्टोरेंट ने ग्राहकों के लिए 35 अलग-अलग व्यंजनों वाली अनलिमिटेड थाली का ऑफर रखा. खाने का मजे लेने के लिए लोगों को सिर्फ 5 पैसे देने थे.

रेस्तरां के मालिक का कहना है कि हमने रेस्टोरेंट 2 महिने पहले शुरू किया था. इस ऑफर को प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया था. हमें इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. यह शुरू के 50 लोगों के लिए मुफ्त थी और बाद में 50 फीसदी की छूट दी गई थी.

मालिक ने निकाला प्रमोशन का अनोखा तरीका

रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि अनलिमिटेड थाली का ऑफर प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया गया था. रेस्टोरेंट का प्रमोशन हमने 5 पैसे के ऑफर के साथ शुरू किया. हमने पहली 50 थाली ग्राहकों को मुफ्त में 5 पैसे के बदले बेची है. फिर हमने 500 से ज्यादा ग्राहकों को 50 फीसदी की छूट पर थाली परोसी. उन्होंने कहा कि अनलिमिटेड थाली में 35 अलग-अलग व्यंजन परोसे गए हैं जिसमें  गुजराती, राजस्थानी और उत्तर भारत के डिश शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Fake Job Offer: नौकरी के नाम पर ठग लिए जाते हैं लोग, जानें कैसे रहें सावधान

रेस्टोरेंट की दूसरी ओनर का कहना है कि इस ऑफर के जरिए हम ग्राहकों को राजस्थानी, गुजराती और उत्तर भारत के व्यंजन परोस सके. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं. पहले हमने 5 पैसे का ऑफर दिया था. फिर हमने थाली में 50 फीसदी की छूट दी थी.

Tags: Food, Promotion, Viral news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें