नई दिल्ली. भारत में 15 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण (Vaccination Of Childrens) की फिलहाल कोई योजना नहीं है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि सरकार ने 15-18 आयु वर्ग को अगले महीने से पात्र बनने की अनुमति देने से पहले विचार किया था. कई देश छोटे बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं, कुछ मामलों में पांच साल की उम्र में भी वैक्सीनेशन हो रहा है. कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) द्वारा पैदा हुए खतरे को देखते हुए टीकाकरण का विस्तार करने के लिए अहम फैसले लिए जा रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘हमारा फैसला पूरी तरह से वैज्ञानिक आंकड़ों पर आधारित है, जो यह दिखा रहा कि दुनिया में कहीं भी बच्चे वायरस से काफी हद तक प्रभावित नहीं हैं. हम शुरू में यह मान रहे थे कि टीकाकरण के लिए केवल वयस्कों के लिए अनुमति दी जानी चाहिए. बाद में यह महसूस किया कि 15-18 आयु वर्ग के युवा वयस्क स्कूल या कॉलेज जा रहे हैं और घूम रहे हैं, ऐसे में यह भी वायरस के संपर्क में आ सकते हैं.
‘भारत का निर्णय जुलाई में किए गए सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण पर आधारित’
यह पूछे जाने पर कि भारत की नीति अमेरिका या ब्रिटेन से अलग क्यों है, इस पर अधिकारी ने कहा कि भारत का निर्णय जुलाई में किए गए सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण पर आधारित था. बता दें अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ही पांच साल से अधिक के बच्चों का वैक्सीनेशन कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा, ‘इससे पता चला है कि 67.6% आबादी वायरस के संपर्क में आई जिसमें बच्चों की भी बड़ी संख्या थी.’
अधिकारी के मुताबिक, ‘हम छोटे बच्चों का अनावश्यक टीकाकरण क्यों करें?’ उन्होंने तर्क दिया- ‘सभी को टीका लगाने की दौड़ मार्केटिंग हो सकती है.’ अधिकारी के अनुसार ‘देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूल और कॉलेज भी पिछले कुछ समय से खुले हैं और हमें वहां संक्रमण में उछाल नहीं दिख रहा है और ना ही हम बच्चों को गंभीर रूप से बीमार होते देख रहे हैं.’
अखबार के अनुसार अधिकारी ने कहा ‘भारत में ओमिक्रॉन के जिन 500 मामलों का पता चला है, उनमें से आधे ठीक होकर घर जा चुके हैं। . गंभीर बीमारी को भूल जाइए, केवल 13% लोगों में ही लक्षण पाए गए. अगर दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से हमे यह पता चल रहा है कि ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है तो हमें यह भी जानना चाहिए कि यह तेजी से ठीक भी हो रहा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus in India, Omicron, Vaccination in India