नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते असर को देखते हुए केंद्र सरकार ने ‘जोखिम वाले’ देशों से आने वाले यात्रियों के लिए मंगलवार को नए दिशानिर्देश जारी किये हैं. अब 20 दिसंबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के हवाई अड्डों पर ‘जोखिम वाले’ देशों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट की प्रीबुकिंग करनी होगी.
वहीं, DGCA ने घोषणा की है कि नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते डर के बीच भारत से वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 जनवरी को फिर से शुरू होंगी. इससे पहले, DGCA ने कहा था कि निर्धारित उड़ान 15 दिसंबर से शुरू की जाएंगी, लेकिन जब देश में नए संस्करण के कारण एक और लहर पर चिंता व्यक्त जाहिर की गई, तो इस आदेश को संशोधित किया गया था. DGCA ने यह भी घोषणा की थी कि इस आदेश से वर्तमान उड़ानों का संचालन प्रभावित नहीं होगा क्योंकि यह केवल पूर्ण बहाली के लिए है जिसे अब स्थगित कर दिया गया है.
‘कई देशों के साथ उड़ानों की व्यवस्था होनी चाहिए’
पिछले महीने, केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को सामान्य करने का फैसला किया था, जो मार्च 2020 से निलंबित है. डीजीसीए ने आगे कहा कि भारत के कई देशों के साथ तात्कालिक उड़ानों की व्यवस्था बरकरार रहनी चाहिए.
पूर्वांचल बना सभी दलों के लिए जंग का मैदान, आखिर क्यों ब्राह्मण नेता कर रहे सपा का रुख?
डीजीसीए के एक नोट में कहा गया है, “विलय वैश्विक परिदृश्य के मद्देनजर … सभी हितधारकों के परामर्श के साथ स्थिति को करीब से देखा जा रहा है और अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की प्रभावी तारीख का संकेत देने वाला एक उचित निर्णय उचित समय पर अधिसूचित किया जाएगा.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Delhi, Mumbai, Omicron variant
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में
Aditi Govitrikar B’day: क्या आप जानते हैं इंडिया की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड हैं अदिति गोवित्रिकर
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट