व्हाट्सऐप मैसेज में आगे कहा जा रहा है कि Covid Omicron XBB Variant के लक्षणों में न तो बुखार आ रहा है, न ही कफ.
नई दिल्ली : (Covid Omicron XBB News) चीन और दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच कोविड के नए वैरिएंट्स पर लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इनके खतरनाक और जानलेवा होने की बात कही जा रही है. कोरोना के एक वैरिएंट Covid Omicron XBB को लेकर भी ऐसे ही तमाम दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह वैरिएंट जानलेवा है और यह आसानी से डिटेक्ट भी नहीं हो पा रहा, क्योंकि इसके लक्षणों में न कफ आ रहा है और न ही मरीज को बुखार हो रहा है. तो क्या कोरोना का यह नया वैरिएंट सही में जानलेवा है और उसको लेकर सामने आ रही ये जानकारियां सही हैं, इस बारे में सभी जानना चाह रहे हैं.
दरअसल, कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन एक्सबीबी (Covid New Variant Omicron XBB) को लेकर व्हाट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि सभी को मास्क पहनने की सलाह दी जाती है, क्योंकि कोरोना का नया वैरिएंट Covid Omicron XBB एकदम अलग और जानलेवा है, क्योंकि यह आसानी से डिटेक्ट भी नहीं हो पा रहा है.
मैसेज में आगे कहा जा रहा है कि Covid Omicron XBB Variant के लक्षणों में न तो बुखार आ रहा है, न ही कफ. सिर्फ लक्षणों में न के बराबर दिख रहा है तो जोड़ो का दर्द, सिर दर्द, गर्दन दर्द, ऊपरी पीठ दर्द और निमोनिया. इसमें कहा गया है कि Covid Omicron XBB वैरिएंट कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से पांच गुना अधिक विषैला और अधिक जानें लेने वाला है. यह मरीज की कंडीशन को बेहद गंभीर बनाने में कम समय लेता है और कई बार इसमें कोई खास लक्षण भी नहीं दिखते.
This message is circulating in some Whatsapp groups regarding XBB variant of #COVID19.
The message is #FAKE and #MISLEADING. pic.twitter.com/LAgnaZjCCi
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 22, 2022
इसके अलावा भी इस मैसेज में अन्य कई जानकारियां दावे सहित दी जा रही हैं. ऐसे में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस पर संज्ञान लिया गया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह संदेश #COVID19 के XBB वैरिएंट के संबंध में कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित हो रहा है. यह संदेश नकली और भ्रामक है.
.
Tags: Corona Virus, COVID 19, Covid19, Covid19 in India
डूबते करियर को मिला साउथ का सहारा, बॉक्स- ऑफिस के ‘खिलाड़ी’ बने ये 5 स्टार्स, 1 ने दे डाली पहली 100 करोड़ी फिल्म
Success Story: डिप्रेशन के चलते NDA से निकाले गए, विदेश की हाई पेइंग जॉब छोड़ी, फिर 53 रैंक के साथ बने आईएएस
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक