मेट्रो स्टेशन में जांच की दौरान व्यक्ति के पास से कारतूस बरामद
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए 21 जून को दिल्ली का राजीव चौक मेट्रो स्टेशन सुबह 8:30 बजे तक बंद रहेगा. मंगलवार को इस बात की जानकारी एक मैट्रो अधिकारी ने दी.
डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली पुलिस की सलाह के मुताबिक सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 21 जून को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सुबह 5:30 बजे से सुबह 8:30 बजे तक प्रवेश और निकास प्रतिबंधित रहेगा.'
उन्होंने कहा कि हालांकि यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी. सुबह 8:30 बजे के बाद स्टेशन पूर्व की तरह ही आवागमन के लिए खुल जाएगा.
क्नॉट प्लेस के इनर सर्कल में गाड़ियों की आवाजाही पर मंगलवार रात 11 बजे से प्रतिबंध रहेगा, ताकि इस महा आयोजन की तैयारियों को अंजाम दिया जा सके. गाड़ियों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध बुधवार सुबह 11:30 बजे हटेगा.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने के बाद से हर साल इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर यहां विभिन्न जगहों पर करीब 10,000 लोगों के जुटने की उम्मीद है.
केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शहर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi