एक ऐसा घर जो आधा महाराष्ट्र तो आधा तेलंगाना में है स्थित. (Image: ANI)
मुंबई. जहां महाराष्ट्र और कर्नाटक का सीमा विवाद केंद्र तक पहुंच चुका है तो वहीं एक घर ऐसा भी है जो दो अलग-अलग राज्यों की सीमा में आता है. यह घर चंद्रपुर के महाराजगुड़ा गांव में दो राज्यों तेलंगाना और महाराष्ट्र में फैला हुआ है. हालांकि, राज्य के नेताओं के विपरीत, घर के मालिक को कोई समस्या नहीं है. क्योंकि उसे दोनों राज्यों का सर्वोत्तम लाभ मिलता है. मालिक उत्तम पवार ने कहा कि उनके घर में आठ कमरे हैं, जिनमें से चार तेलंगाना में हैं जबकि बाकी महाराष्ट्र में हैं.
तेलंगाना में है रसोई
पवार कहते हैं कि लगभग 12-13 लोग इस घर में रहते हैं. तेलंगाना में उनकी रसोई है. पवार ने बताया कि जब 1969 में सीमा का सर्वेक्षण किया गया था, तो उन्हें बताया गया था कि हमारा आधा घर महाराष्ट्र में है जबकि बाकी आधा तेलंगाना में है. हालांकि उन्हें कोई परेशानी नहीं है. वह दोनों राज्यों की ग्राम पंचायतों के लिए करों का भुगतान कर रहे हैं और तेलंगाना सरकार की योजनाओं के तहत अधिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं.
ऐसा ही एक घर दो देशों के बीच में है स्थित
नागालैंड के मोन जिले के लोंगवा गांव में एक ग्राम प्रधान का घर आधा भारत में है जबकि उसका दूसरा हिस्सा म्यांमार में है. अंतरराष्ट्रीय सीमा घर से होकर गुजरती है. लोंगवा के ग्रामीण दोहरी नागरिकता रखते हैं और दोनों देशों में स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं. इन लोगों को भी दोनों देशों के लाभ प्राप्त होते हैं जिससे इनका जीवन थोड़ा आसान हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Dispute, Maharashtra, Myanmar, Nagaland, Telangana
हल्के से झुके क्यों होते हैं Window AC? जिनके घरों में दशकों से एसी, उन्हें भी नहीं इस बात का ज्ञान
साउथ एक्ट्रेस के लिए दूसरे पति ने कही दिल की बात, कहा- 'दर्द के बिना जीवन नहीं...', महालक्ष्मी ने दिया जवाब
विराट कोहली ने 56 शतक लगाने बैटर को बताया ‘सबसे खराब’, कहा- पहली गलती हो जाती है, लेकिन दोबारा...