जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो को घेरा
सोपोर के वारपोरा में अभी भी दो आतंकी छुपे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, राष्ट्रीय राइफल्स का जॉइंट ऑपरेशन है. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर में सोपोर के वारपोरा के एक मकान में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: February 22, 2019, 1:46 PM IST
पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ तेज हो गई है. शुक्रवार को सोपोर के वारपोरा में चल रहे एनकाउंटर में अब तक एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि अभी भी दो आतंकी छुपे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, राष्ट्रीय राइफल्स का जॉइंट ऑपरेशन के तहत आतंकियों से मुकाबला कर रही है.
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर में सोपोर के वारपोरा के एक मकान में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. सूचना के आधार पर सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. अभी तक की सूचना के मुताबिक एक आतंकी मारा जा चुका है जबकि दो आतंकी अभी भी घर में छुपे हुए हैं. खबरों के मुताबिक पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा रखी है और इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, जिसके चलते आतंकी एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
खौफ में पाकिस्तान
आपको बता दें पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान को इस बात का डर लग रहा है कि भारत एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमले न कर दे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान ने सीमा से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. पाकिस्तान सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. स्थानी प्रशासन ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है.
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर में सोपोर के वारपोरा के एक मकान में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. सूचना के आधार पर सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. अभी तक की सूचना के मुताबिक एक आतंकी मारा जा चुका है जबकि दो आतंकी अभी भी घर में छुपे हुए हैं. खबरों के मुताबिक पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा रखी है और इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, जिसके चलते आतंकी एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
#NewsAlert – According to police sources, one terrorist killed in Sopore encounter. The terrorist’s body is yet to be recovered. | @islahmufti with more details pic.twitter.com/tW1QuMlnSk
— News18 (@CNNnews18) February 22, 2019
खौफ में पाकिस्तान
आपको बता दें पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान को इस बात का डर लग रहा है कि भारत एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमले न कर दे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान ने सीमा से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. पाकिस्तान सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. स्थानी प्रशासन ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स