Advertisement

प्रणब दा के नए आशियाने में अब अकेली इंदिरा की तस्वीर

Last Updated:

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जीवन नए आशियाने में बदला जरूर है लेकिन उनकी व्यस्तता शायद ही कम हुई हो

प्रणब दा के घर में अब अकेली इंदिरा की तस्वीरPranab Mukherjee : नए आशियाने में व्यस्त हैं प्रणब दा
प्रणब दा के मुलाकात कक्ष में इंदिरा गांधी की पेटिंग लगी हुई है, दीवार लगी किसी राजनीतिज्ञ की अकेली तस्वीर. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की दिनचर्या बदल गई है लेकिन मुलाकात के लिए आने वालों और लाइब्रेरी में ढेर सारी किताबों के बीच वह व्यस्त हैं. उनका ट्विटर हैंडल बदलकर सिटिजन मुखर्जी हो गया है.

प्रणब दा राष्ट्रपति भवन से नए आशियाने 10, राजाजी मार्ग पर 25 जुलाई को आए. उसी दिन उनके नए ट्विटर हैंडल की शुरुआत हो गई. पीएमओ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तिगत हैंडल और कांग्रेस समेत 29 हजार लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं. ये संख्या रोज बढ़ रही है. हालांकि वह किसी को फॉलो नहीं करते.

तस्वीर जो कुछ कहती है
प्रणब दा ने हमेशा कहा है कि इंदिरा गांधी उनकी प्रिय नेता रही हैं. कुछ समय पहले जब उनकी किताब प्रकाशित हुई, तब भी उन्होंने इसका इजहार किया. अब उनकी लाइब्रेरी में एकमात्र पेटिंग के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री की अकेली तस्वीर बहुत कुछ कह देती है.

Pranab Mukherjee : नए आशियाने में प्रणब दा


नए घर में विधिवत पूजा
नए घर में आने के तीन दिन बाद उन्होंने बेटी शर्मिष्ठा के साथ विधिवत पूजा की. नए घर में वह आमतौर पर लंबे चौड़े ड्राइंग रूम में लोगों से मिलते हैं. कुछ का स्वागत अध्ययन कक्ष की लंबी टेबल पर भी होता है. इस घर में उनके सबसे पहले मेहमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे, जो उन्हें यहां विदा करने आए थे. इसके अगले ही दिन से नया आशियाना गुलजार होने लगा.

Pranab Mukherjee: नए आशियाने में सोनिया और राहुल से भेंट


सभी आ रहे हैं मिलने
जो लोग उनसे मिलने आए, उनमें सभी पार्टियों के सांसदों से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री और विपक्षी नेता शामिल हैं. कई राज्यों के राज्यपाल भी खासतौर पर आए- इनमें श्रीराम नाइक (उप्र), केके पॉल (उत्तराखंड), मृदुला सिन्हा (गोवा), शामिल हैं तो सरकार के मंत्रियों में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल आए. सोनिया गांधी जब मिलने आईं तो राहुल भी साथ थे. अगले दिन शीला दीक्षित अकेले आईं.

Pranab Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की राखी


पूर्व राष्ट्रपति बहन की राखी
प्रणब से ठीक पहले प्रतिभा पाटिल देश की राष्ट्रपति थीं, जब उनका कार्यकाल खत्म हुआ तो उन्होंने प्रणब दा को हर साल राखी भेजनी शुरू की. इस बार भी उनकी राखी आई. साथ में संदेश - ''सम्मानीय प्रणब दा, कृपया राखी को स्वीकार करें. एक बहन के प्यार की प्रतीक. भगवान आपको लंबी आयु, खुशी और बेहतर स्वास्थ्य दे." वैसे राखी के दिन उनकी कलाई लगातार भरी रही. इस दिन उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '' घर पर बहनें और ग्रैंडडॉटर आई. लाइब्रेरी में किताब पढने में मजा आया."

Pranab Mukherjee लाइब्रेरी में ग्रैडडॉटर के साथ किताब का आनंद


नई जिंदगी में फिट
प्रणब दा से सभी से मिलते हैं. किताबें पढ़ते हैं. अखबार देखते हैं. ट्विटर पर मौजूद रहते हैं. उनका स्टाफ उनकी मदद करता है. ऐसा लगता है कि नई जिंदगी में उन्होंने खुद को बहुत करीने से फिट कर लिया है. कहा जा रहा है कि उनकी योजना अपने राष्ट्रपति कार्यकाल पर एक किताब लिखने की भी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
प्रणब दा के घर में अब अकेली इंदिरा की तस्वीर
और पढ़ें