Opinion: गृह मंत्रालय के चलते पंजाब के सिद्धु मूसेवाला हत्याकांड की परतें जल्दी खुल गईं.
सिंद्धु मूसेवाला हत्याकांड 29 मई को लॉरेश विश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ के इशारे पर अंजाम दिया जा चुका था, पूरे पंजाब में हड़कंप मच गया था. और इसकी आवाज देश की राजधानी दिल्ली के ग्रह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस मुख्यालय तक जा पहुंची थी. सूत्र बताते हैं कि मूसेवाला हत्याकांड के महज कुछ ही मिनट के बाद दिल्ली के न्यू फ्रेंड कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल कांउटर इंटेलीजेंस दफ्तर और लोधी कालोनी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर में मौजूद तमाम अधिकारी अलर्ट हो चुके थे खुद दिल्ली पुलिस के मौजूदा स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी HGS धालीवाल ने एक आपात बैठक ली और स्पेशल सेल की तमाम यूनिट्स को मूसेवाला हत्याकांड की तफ्तीश में हर एक पहलू की सघन पड़ताल करने के आदेश दिए लेकिन इसके थोड़ा पीछे चलते हैं.
सूत्र बताते है की दिल्ली पुलिस के मुखिया कमिश्नर राकेश अस्थाना मुसेवाला हत्याकांड को लेकर ग्रह मंत्रालय के लगातार संपर्क में भी थे वो इसलिए क्योकि पंजाब गैंगस्टर और खासकर मूसेवाला से जुड़े एक मैनेजर की जिस विक्की मुद्दुखेड़ा के कत्ल में भूमिका सामने आई थी उस कत्ल के आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर उस मामले पर काफी काम स्पेशल सेल की कांउटर इंटेलीजेंस यूनिट लंबे वक्त से कर रही थी.
उधर मूसेवाला हत्याकांड के कुछ वक्त के बाद देश के ग्रह मंत्री अमित शाह से चंडीगढ़ में मूसेवाला के परिवार ने मुलाकात कर इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की गुहार लगाई थी और खुद ग्रह मंत्री ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस हत्याकांड को लेकर बात की थी. चूंकि ग्रह मंत्रालय और खुद ग्रह मंत्री इस मामले पर पैनी नजर बनाए हुए थे तो स्पेशल सेल पूरे दमखम और अपनी तमाम टेक्नोलॉजी, मुखबिर, जेल में अपने सोर्स और लोकल इंटेलीजेंस, फोन कॉल्स डीटेल्स के साथ मुसेवाला हत्याकांड का हर राज खंगालने में जुट गई थी. एक टीम स्पेशल सेल के DCP प्रमोद कुशवाह ACP ललित मोहन नेगी, ACP ह्रदय भूषण, इंस्पेक्टर सुनील और लोधी कॉलोनी के तमाम दूसरे अफसरों के साथ देश भर की करीब कई दर्जन जेलों पर लॉरेश गैंग के कनेक्शन को खंगालने में जुट गई थी, वही दूसरी टीम कांउटर इंटेलिजेंस युनिट स्पेशल सेल के DCP मनीषी चंद्रा, ACP राहुल, इंस्पेक्टर विक्रम डबास सन्दीप डबास की निगरानी में तकनीकी तौर पर सबूत इकट्ठा कर रही थी और फिर कुछ चेहरे देश की राजधानी के स्पेशल सिल्क रडार पर आ चुके थे.
एक अन्य टीम जो लगातार पंजाब पर काम कर रही थी DCP राजीव रंजन, ACP संजय दत्त, और ACP देवप्रकाश के नेतृत्व मे बनाई गई जिसने लॉरेश विश्नोई से पूछताछ करना शुरू की और पंजाब ने लॉरेश के कनेक्शन पर सबूत इकट्ठा करना शुरू किए, एक और टीम स्पेशल सेल साकेत की DCP जसमीत सिंह ACP अतर सिंह और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शिव कुमार की बनाई गई जिसने लॉरेश और जग्गू भगवनपुरिया से पूछताछ की तो हथियार नेक्स्स और लॉरेश जग्गु गैंग के कई राज पर्दाफाश होना शुरू हुए और फिर सबसे पहली सफलता भी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को गुजरात से मिली जहां से शुटर्स प्रियव्रत फौजी कशिश और केशव को गिरफ्तार किया गया और फिर दिल्ली से शूटर अंकित और सचिन भिवानी की गिरफ्तारी की गई.
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. )
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: PM Modi, Sidhu Moose Wala, Union home ministry