राहत सामग्री के साथ भेजा गया भारत का पहला विमान मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे तुर्की के अडाणा एयरपोर्ट पहुंचा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह भूकंप से प्रभावित तुर्की जाने वाले भारतीय वायु सेना के विमानों को अपना हवाई क्षेत्र देने से इनकार कर दिया. यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने भारत को जरूरतमंद देशों को मानवीय सहायता भेजने से रोकने का प्रयास किया है. सीएनएन-न्यूज18 ने यह जानकारी दी. तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण अब तक 4,983 लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्वी प्रांत कहरामनमारस में था और यह काहिरा तक महसूस किया गया था.
दुनिया भर के देशों ने बचाव प्रयासों में सहायता के लिए दलों को भेजा है. तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि आपात सेवाओं के 24,400 से अधिक कर्मचारी राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं. इसी सिलसिलेे में तुर्किये की हर संभव मदद की पेशकश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद भारत ने सोमवार को तत्काल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की खोज एवं बचाव टीम, मेडिकल टीम एवं राहत बचाव टीम को देश भेजने का फैसला किया. राहत सामग्री के साथ भारतीय वायु सेना का पहला विमान सोमवार रात को तुर्की के लिए भेजा गया, जो मंगलवार सुबह भारतीय समयानुसार करीब 10:30 बजे तुर्की के अडाणा एयरपोर्ट पहुंच गया.
Turkey Earthquake: कभी उगलता था जहर, आज वही तुर्की भारत को कह रहा दोस्त, तबाही आई तो अक्ल भी आ गई!
भूकंप राहत सामग्री में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के विशेष खोज एचं बचाव दल शामिल हैं, जिसमें पुरुष एवं महिला कर्मी, श्वान दस्ता, चिकित्सकीय आपूर्ति, उन्नत ‘ड्रिलिंग’ उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल हैं.
पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से 2021 में रोका था, जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था. उसी साल दिसंबर में, भारत ने युद्धग्रस्त राष्ट्र को अपनी मानवीय सहायता के एक हिस्से के रूप में अफगानिस्तान को 50,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजने का फैसला किया. खेप में जीवन रक्षक दवाएं भी थीं, लेकिन पाकिस्तान ने उस वक्त भी अड़चनें पैदा की थीं.
इस बीच, भारत सरकार द्वारा भूकंप प्रभावित तुर्किये की मदद करने के फैसले के तहत तुर्किये के लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारतीय सेना ने मंगलवार को चिकित्सकों की टीम भेजी. अधिकारियों ने कहा कि आगरा-स्थित आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम को भेजा गया है. मेडिकल टीम में अन्य के अलावा गहन चिकित्सा देखभाल विशेषज्ञ भी हैं. इस टुकड़ी में ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग) सर्जरी टीम, सामान्य सर्जरी की विशेष टीम और मेडिकल विशेषज्ञ टीमें शामिल हैं. यह टीम एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, हृदय गति मापने के लिए कार्डियक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस है, जो 30 बेड वाले मेडिकल अस्पताल में उपयोगी वस्तुओं के बराबर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian air force, Pakistan, Syria, Turkey