इस साल सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा. (फाइल फोटो- ANI)
नई दिल्ली. अक्सर जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) और पंजाब (Punjab) के सीमावर्ती इलाकों से भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) ने 2020 में नए रास्तों की खोज की है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अनुसार, इस साल यानि 2020 में पाकिस्तान की ओर से गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के प्रयास किए गए.
बीएसएफ के डेटा के अनुसार बाकि सालों के मुकाबले 2020 में राजस्थान और गुजरात की सीमाओं से घुसपैठ की ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर ने पिछले साल की तुलना में सिर्फ एक घुसपैठ दर्ज की गई है, जहां नवंबर के पहले सप्ताह तक 4 घुसपैठ हुई थीं.
अगस्त और सितंबर में ज्यादा घुसपैठ की घटनाएं
इस साल, बीएसएफ के राजसथान और गुजरात फ्रंटियर ने अगस्त और सितंबर में घुसपैठ की ज्यादा घटनाएं दर्ज की हैं. अधिकारियों ने दावा किया कि पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजने के अन्य तरीके तलाश रहा है. पाकिस्तान या कोई सेना सीमा से घुसपैठ की कोशिश न करें इसके लिए चौबीसों घंटे बीएसएफ खुफिया सूचना और सुरक्षाबल अलर्ट पर रहते हैं.
.
Tags: India pakistan, Jammu kashmir, Punjab, Rajasthan news in hindi