भारत की हालिया एयर स्ट्राइक के बाद मचे घमासान पर शांतिराग अलाप रहे पाकिस्तान ने दो हफ्ते पहले पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार नियंत्रण रेखा पर सीज़फायर का उल्लंघन किया है.
दक्षिण एशिया में आतंकवाद, सीमा संघर्ष का डेटाबेस रखने वाली संस्था
साउथ एशिया टेररिज़्म पोर्टल के मुताबिक पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने कम से कम आठ बार सीज़फायर का उल्लंघन किया.
टाइमलाइन : पाक ने ऐसे तोड़े सीज़फायर के कायदे
16 फरवरी : नियंत्रण रेखा पर राजौरी ज़िले में स्थित फॉरवर्ड मोर्चों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने मामूली हथियारों से गोलीबारी की. नौशेरा सेक्टर में शाम करीब 4 बजे से सीमा पार से गोलीबारी शुरू हुई. भारतीय सैनिकों ने इसका जवाब दिया. एक भारतीय सैनिक इस गोलीबारी में घायल हुआ.
19 फरवरी : नौशेरा सेक्टर में फिर सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने फिर राजौरी ज़िले में शाम 7 बजे फायरिंग की और इस बार एलओसी की फॉरवर्ड पोस्ट को निशाना बनाया.
20 फरवरी : राजौरी में लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी आर्मी ने फायरिंग की. इस दिन नियंत्रण रेखा पर नौशेरा सेक्टर और कलाल पर भी सीज़फायर का उल्लंघन किया गया.
21 फरवरी : लगातार तीसरे दिन फॉरवर्ड पोस्ट और आम लोगों को निशाना बनाते हुए नियंत्रण रेखा के पुंछ ज़िले में पाकिस्तान की तरफ से सीज़फायर का उल्लंघन किया गया. भारतीय आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान आर्मी ने छोटे हथियारों और मोर्टार के ज़रिये ये गोलीबारी दोपहर 1 बजे की. इसका जवाब जब भारतीय सेना ने दिया तो कुछ देर के लिए दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई. इस बार भारतीय सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
23 फरवरी : नौशेरा सेक्टर, राजौरी में फिर पाकिस्तान ने सीज़फायर के कायदे तोड़े और दो दिन बाद यहां फिर फॉरवर्ड पोस्ट और गांवों को निशाना बनाया गया. सूत्रों के मुताबिक शाम करीब साढ़े चार बजे पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू की.
24 फरवरी : राजौरी ज़िले के नौशेरा सेक्टर में इस बार पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास बाबा खोरी के गांवों और फॉरवर्ड पोस्ट पर गोलीबारी कर छठी बार उल्लंघन किया. पाकिस्तान की तरफ दर्जनों मोर्टार दागे गए जिनके निशाने पर बाबा खोरी समेत कलसियान, मानपुर और गनिया जैसे कई गांव आए.
25 फरवरी : राजौरी के नौशेरा सेक्टर में ही पाकिस्तानी सेना ने फिर फॉरवर्ड पोस्ट और नागरिकों को शाम करीब साढ़े 6 बजे निशाना बनाया.
26 फरवरी : नियंत्रण रेखा पर राजौरी में ही लगातार दूसरे दिन फिर शाम साढ़े 6 बजे पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की. इन आठों हमलों में पाकिस्तान ने गोलीबारी की शुरूआत की और भारत की तरफ से सिर्फ जवाबी कार्रवाई की गई.
भारत की एयर स्ट्राइक
पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमलों के मद्देनज़र भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के यानी 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तानी ज़मीन पर बने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर हमला बोला. भारतीय वायु सेना के सूत्रों के मुताबिक बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद के नियंत्रण रेखा के करीबी इलाकों में भारत के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने 1000 किलोग्राम के बम गिराकर जैश के ठिकानों को तबाह किया.
इसके बाद भारत पाक सीमा पर तनाव के हालात बने और 27 फरवरी को पाकिस्तान ने अपने फाइटर जेट से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया. बुधवार सुबह करीब 10 बजे भारतीय वायु सेना का Mi -17 विमान बड़गाम के पास क्रैश हुआ और खबरें हैं कि इस विमान का पायलट पाकिस्तान के कब्ज़े में है.
इसे भी पढ़ें :-
J&K: एयर स्ट्राइक के बाद इंडियन एयरफोर्स ने दिखाया नौशेरा में दम, पाकिस्तान के जेट्स को खदेड़ा: PTI
देखें वहां की तस्वीरें जहां पाकिस्तानी विमानों ने भागते हुए गिराए बम
पाकिस्तान के F16 विमान को सेना ने किया ढेर, पैराशूट से कूदा पायलट- ANI
पाकिस्तानी विमानों के भारत में दाखिल होने के बाद गृह मंत्रालय में बैठक, NSA और रॉ चीफ मौजूद
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास,सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Air Strike, Ceasefire violation, India pakistan, India Vs Pakistan, Pulwama attack, Surgical Strike
FIRST PUBLISHED : February 27, 2019, 18:27 IST