पाकिस्तानी डिप्लोमैट सलमान शरीफ ने अपने भाषण में राष्ट्रपति और पीएम के संदेश को भी पढ़ा. ( फोटो-Twitter )
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के डिप्लोमैट सलमान शरीफ ने गुरुवार को कहा है कि उनका देश अपने सभी पड़ोसियों से शांतिपूर्ण संबंध चाहता है. जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के ‘मूल मुद्दे’ को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के अनुरूप सुलझाया जाना चाहिए. पाकिस्तान दिवस को चिह्नित करने के लिए नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में एक समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने चांसरी के लॉन में आयोजित समारोह में पाकिस्तान का झंडा फहराया. पाकिस्तान दिवस जो 1956 में पाकिस्तान के पहले संविधान को अपनाने की याद में मनाया जाता है.
मिशन के एक बयान के अनुसार, सलमान ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान ‘भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ आपसी सम्मान के आधार पर शांतिपूर्ण संबंध चाहता है.’ पाकिस्तान बातचीत और कूटनीति के माध्यम से जम्मू-कश्मीर विवाद सहित सभी लंबित मुद्दों को हल करने में विश्वास रखता है. बयान में कहा गया है, कि शरीफ ने दोहराया कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति, स्थिरता और विकास के लिए, जम्मू-कश्मीर के मुख्य मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार हल किया जाना चाहिए.
भारत में हाई कमिश्नर तैनात नहीं करेगा पाकिस्तान
हालांकि उनकी इस टिप्पणी पर भारतीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कश्मीर और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर तीखे मतभेदों के कारण भारत-पाकिस्तान संबंध एक दशक से अधिक समय से निचले स्तर पर हैं. भारत सरकार द्वारा 2019 में जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने संबंधों को कम कर दिया और नई दिल्ली में एक उच्चायुक्त को तैनात नहीं करने का फैसला किया.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति और पीएम के संदेशों को पढ़ा
शरीफ ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के संदेशों को भी पढ़ा. देश के संस्थापक पिता और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले 75 वर्षों में कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन उसी भावना के साथ प्रगति की अपनी खोज जारी रखी जैसे 1947 में देश की स्थापना हुई थी. शरीफ ने पाकिस्तान आंदोलन पर एक फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया.
.
Tags: Jammu kashmir, Pakistan, United nations
PHOTOS: कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, नकाबपोशों ने बांधे हाथ-पैर, 50 लाख की ज्वैलरी-कैश लेकर हो गए फुर्र
PHOTOS: तो नहीं जा पा रहे केदारनाथ धाम? जानें क्या है वजह, रजिस्ट्रेशन के लिए कब तक करना है इंतजार
WTC Final : बैकफुट पर टीम इंडिया, ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने तोड़ा 'ब्रेडमैन' का रिकॉर्ड