होम /न्यूज /राष्ट्र /पाकिस्तान की चाल नाकाम! पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से आ रहे ड्रोन को BSF ने मार गिराया

पाकिस्तान की चाल नाकाम! पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से आ रहे ड्रोन को BSF ने मार गिराया

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी होती है. (सांकेतिक तस्वीर)

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी होती है. (सांकेतिक तस्वीर)

Pakistani Drone Punjab Border: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी आए दिन होती रहत ...अधिक पढ़ें

चंडीगढ़. पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध प्रतिबंधित सामग्री वाला पैकेट भी बरामद किया गया है.

पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को राज्य के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी रियर कक्कड़ के पास देर रात करीब ढाई बजे मार गिराया गया, जिसे शुक्रवार सुबह सुबह बॉर्डर फेंस और जीरो लाइन के बीच बरामद किया गया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके साथ संदिग्ध प्रतिबंधित सामग्री का एक पैकेट भी बरामद किया गया है.

इससे पहले, बीते 22 जनवरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मादक पदार्थ ले जा रहे एक ड्रोन को मार गिराया गया था. पंजाब पुलिस ने कहा था कि पांच किलोग्राम हेरोइन ले जा रहे मानवरहित ड्रोन को अमृतसर के कक्कड़ गांव में मार गिराया गया.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट कर कहा था, ‘एक बड़ी सफलता में, अमृतसर पुलिस ने बीएसएफ के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत कक्कड़ गांव में गोलीबारी कर छह पंखों वाले एक ड्रोन को मार गिराया और उसमें से पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, यह इलाका पाकिस्तान के साथ सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर दूर है.’ उन्होंने कहा कि था कि इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

(इनपुट पीटीआई से भी)

Tags: BSF

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें