दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) को हैक कर लिया गया है. एक पाकिस्तानी हैकर (Pakistani Hacker) ने दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट पर फिर साइबर हमला (Cyber Attack) किया है. पाकिस्तानी हैकर ने देर रात लगभग साढ़े बारह बजे दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) को हैक कर लिया. हैकर ने वेबसाइट हैक करने के बाद उस पर पाकिस्तान और कश्मीर जिंदाबाद लिखा है.
वेबसाइट हैक होने के बाद लोग उसके स्क्रीनशॉट लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करने लगे और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. हालांकि थोड़ी देर बाद इस खामी को ठीक कर लिया गया और अब दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट ठीक खुल रही है.
बता दें कि इस साल मई में जब नरेंद्र मोदी ने जब दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, उस वक्त भी दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक कर ली गई थी. हैकर्स ने वेबसाइट को हैक करने के बाद उसका पूरा मेन्यू बदल कर हर जगह बीफ लिख दिया था.
हैकर ने इससे पहले 27 फरवरी के दिन भी दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक करने का जिक्र किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 02, 2019, 07:31 IST