बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना की तेज हलचल, भारतीय फौज ने भी कसी कमर

Photo: PTI
भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है. खासकर पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गतिविधियां देखी गई हैं. ऐसे में भारतीय सेना ने भी किसी भी संभावित कार्रवाई के लिए कमर कस ली है.
- Pradesh18
- Last Updated: September 30, 2016, 12:36 PM IST
भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है. खासकर पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गतिविधियां देखी गई हैं. ऐसे में भारतीय सेना ने भी किसी भी संभावित कार्रवाई के लिए कमर कस ली है.
खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और दलबीर सिंह सुहाग ने सीमा पर कड़ी निगरानी का जायजा लिया है. रात 11 बजे तक केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इसकी निगरानी का.
बॉर्डर पर सेटेलाइट और रडार से पैनी निगरानी की जा रही है. साथ ही मिलिट्री ऑपरेशंस रूम से भी निगरानी की जा रही है. वेस्टर्न एयर कमान के लड़ाकू के विमान अलर्ट पर हैं.
सबसे बड़ी बात यह है कि सेटेलाइट की तस्वीरों से पता चला है कि भारतीय फौज के सैन्य ऑपरेशन में 38 नहीं, 50 आतंकवादी मारे गए हैं. इस ऑपरेशन में घातक प्लाटून का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें 6 बिहार और 10 डोगरा रेजीमेंट के जवान शामिल थे.
गौरतलब है कि भारतीय सेना के स्पेशल कमांडो ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पीओके 8 आतंकी ठिकानों को तबाह करते हुए कई आतंकियों को मार गिराया था. माना जा रहा है उरी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय फौज ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
भारतीय विशेष बलों ने बुधवार की देर रात कुपवाड़ा और पुंछ में एलओसी के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों एवं पाकिस्तानी दलों को निशाना बनाया. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल गरमा गया है.
खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और दलबीर सिंह सुहाग ने सीमा पर कड़ी निगरानी का जायजा लिया है. रात 11 बजे तक केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इसकी निगरानी का.
बॉर्डर पर सेटेलाइट और रडार से पैनी निगरानी की जा रही है. साथ ही मिलिट्री ऑपरेशंस रूम से भी निगरानी की जा रही है. वेस्टर्न एयर कमान के लड़ाकू के विमान अलर्ट पर हैं.

Photo:PTI
गौरतलब है कि भारतीय सेना के स्पेशल कमांडो ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पीओके 8 आतंकी ठिकानों को तबाह करते हुए कई आतंकियों को मार गिराया था. माना जा रहा है उरी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय फौज ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
भारतीय विशेष बलों ने बुधवार की देर रात कुपवाड़ा और पुंछ में एलओसी के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों एवं पाकिस्तानी दलों को निशाना बनाया. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल गरमा गया है.