कोरोना से बचाव के लिए देश की पंचायतों ने भी कई कदम उठाए हैं (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (States and union territories) में पंचायतों (Panchayat) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए अपनी ओर से प्रयास किए हैं. ऐसे राज्यों में ओडिशा (Odisha), अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु की पंचायतों का योगदान उल्लेखनीय है.
ये पंचायतें (Panchayat) जानकारी देनेे से लेकर, जरूरतमंदों (Needy) की सहायता जैसे जरूरी कामों को बहुत अच्छे से अंजाम दे रही हैं.
न सिर्फ लोगों को किया जागरुक बल्कि सार्वजनिक इमारतों को सैनेटाइज भी किया
ओडिशा की बात करें तो कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी (Pandemic) के बारे में लोगों को जागरुक करने और इसके बारे में जानकारी देने के लिए राज्य की पंचायतें इसके लिए अच्छे से काम करती दिख रही हैं. वहां की ग्राम पंचायत बामटा की ग्राम प्रधान सीमा चंदेल ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एक उदाहरण बना दिया है.
वे न सिर्फ गांव वालों को इसकी जानकारी दे रही हैं बल्कि उन्होंने गांव की सारी सार्वजनिक इमारतों, जैसे पंचायत भवन और स्कूल आदि को सैनेटाइज (Sanitize) भी करा दिया है.
अंडमान और तमिलनाडु में पंचायतें जरूरतमंदों तक पहुंचा रहीं खाने-पीने की सामग्री
वहीं अंडमान-निकोबार (Andaman-Nicobar) में स्वराज दीप में पंचायत ने 250 ऐसे लोगों की पहचान की है, जिन्हें वाकई सरकार की मदद की जरूरत थी और अब ऐसे लोगों को राहत सामग्री जैसे खाने-पीने का सामान, पीने का पानी आदि मुहैया कराया जा रहा है. इस दौरान अगर किसी को आर्थिक मदद की जरूरत होती है तो उसे वह भी दी जाती है.
वहीं तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पंचायतों ने आर्थिक रूप से कमजोर समुदायों में खाने-पीने की कमी न हो इसके लिए सब्जियां बंटवाने का काम शुरू किया है. ऐसा तिरुवल्लुवर ब्लॉक में किया जा रहा है. इसके अलावा विरुधुनगर ब्लॉक में भी सफाई और सैनेटाइजिंग अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत ने श्रीलंका को दीं 10 टन दवाएं, राष्ट्रपति ने ऐसे जताया PM मोदी का आभार
.
Tags: Corona, Coronavirus, Coronavirus in India, COVID 19, Lockdown, Odisha, Tamil nadu
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक