होम /न्यूज /राष्ट्र /लखनऊ के विशाल कपूर को मिला Paris Appreciation Award

लखनऊ के विशाल कपूर को मिला Paris Appreciation Award

विशाल कपूर

विशाल कपूर

लखनऊ निवासी विशाल कपूर उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद् के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने कई मौकों पर प्रदेश का मान बढ़ाया ...अधिक पढ़ें

    लखनऊ निवासी विशाल कपूर उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद् के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने कई मौकों पर प्रदेश का मान बढ़ाया है. कपूर लम्बे समय से भारतीय सिनेमा को प्रमोट कर रहे हैं. हाल में ही पेरिस में आयोजित Paris Appreciation Awards में विशाल कपूर को फिल्मों के विकास, प्रोत्साहन तथा उनके ज़रिये रोज़गार सृजन के लिए पुरस्कृत किया गया है.
    Paris Appreciation Award यूरोपीय और विश्व व्यापार समुदाय में सफलता, नवीनता और नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है.

    उन्होंने बहुचर्चित नाटक 'ताजमहल का टेंडर', 'खराशे' 'कबीर खड़ा बाज़ार में' इत्यादि में महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की हैं. 2001 में फेमिना मैगज़ीन ने उनको फ्रेशर सेक्शन में 'फेस ऑफ़ मंथ' की तरह पब्लिश किया था.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें