होम /न्यूज /राष्ट्र /Parliament Budget Session LIVE: संसद में आज भी विपक्ष का हंगामा, लोकसभा 2 तो राज्यसभा 2.30 बजे तक स्थगित

Parliament Budget Session LIVE: संसद में आज भी विपक्ष का हंगामा, लोकसभा 2 तो राज्यसभा 2.30 बजे तक स्थगित


Budget Session 2023: बजट सत्र का चौथा दिन आज, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर हंगामे के आसार, 11 बजे तक कार्यवाही है स्थगित

Budget Session 2023: बजट सत्र का चौथा दिन आज, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर हंगामे के आसार, 11 बजे तक कार्यवाही है स्थगित

Parliament Budget Session 2023 Live Update: संसद का बजट सत्र आज भी हंगामेदार रहा. संसद के दोनों सदनों में ऐसा हंगामा हु ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र (Budget Session 2023) का आज चौथा दिन है. देश का बजट पास होने के बाद संसद के बजट सत्र में हंगामा जारी है. आज यानी शुक्रवार को भी अडानी मामले और चीन के मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ. बजट सत्र के चौथे दिन यानी आज भी कई अहम प्रस्ताव पेश होने हैं. मगर अडानी हिंडनबर्ग मामले और चीन मुद्दे पर विपक्ष के तेवर को देखते हुए आज भी सदन को दोपहर तक स्थगित करना पड़ा है. इससे पहले संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी, मगर संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद दिन में कई बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. बता दें कि इससे पहले तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने दोनों सदनों में हंगामा कर दिया था. दोपहर दो बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी विपक्षी सांसद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज यानी 3 फरवरी को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. तो चलिए जानते हैं संसद के बजट सत्र से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स…

Parliament Budget Session 2023 Live Update:

-राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे और लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

-सदन का कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन को स्थगित करना पड़ा.

-कई विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद के दोनों सदनों में स्थगन नोटिस प्रस्तुत कर अडानी समूह के मुद्दे और चीन के साथ सीमा की स्थिति पर तत्काल चर्चा की मांग की.

-मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्ष की बैठक में फैसला हुआ है कि अगर LIC सहित अन्य संस्थाओं को हो रही वित्तीय हानि पर संसद में चर्चा नहीं करवाई गई तो वो विपक्ष के सांसद वहीं यानी सदन में ही प्रदर्शन करेंगे.

-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, किरण रिजिजू और बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार और सुशील मोदी संसद पहुंचे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सभी भाजपा सांसदों को बजट पर जानकारी देंगी. सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थित रहने की उम्मीद है.

-कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अडानी मामले पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

– आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में अडानी समूह मामले को शून्यकाल में उठाने के लिए नोटिय दिया.

-मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा पर तनाव मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

-राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के लिए रणनीति तैयार करने के लिए अपने कार्यालय में सुबह 10 बजे विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई.

दरअसल, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल अडानी हिंडनबर्ग मामले में संसद के दोनों सदनों में चर्चा की मांग कर रहे हैं और इसकी संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी जांच या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने गुरुवार को भी अडानी एंटरप्राइजेज मामले पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा की मांग की और यह आग्रह भी किया कि इस प्रकरण की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित की जाए या फिर उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इसकी जांच हो.

अडानी सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित होने के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम यह कहना चाहते हैं कि सरकार क्यों दबाव बनाकर ऐसी कंपनियों को कर्ज दिलवा रही है?’ उन्होंने कहा, ‘लोगों के हितों और एलआईसी, एसबीआई के निवेश को ध्यान में रखते हुए, हम चर्चा की मांग कर रहे हैं। हमारी मांग है कि जेपीसी गठित करके इसकी जांच हो या उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के नेतृत्व में इसकी जांच हो.’

इससे पहले कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर गुरुवार को चर्चा की. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओब्रायन, द्रमुक की कनिमोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के संजय राउत और कुछ अन्य दलों के नेता मौजूद थे.

सूत्रों का कहना है कि इस सत्र में विपक्षी दल अडानी केस, चीन, महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों, केंद्र-राज्य संबंध आदि पर सरकार को घेर सकते हैं. संसद का बजट सत्र मंगलवार से आरंभ हो गया है. सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक होगा. 14 फरवरी से 12 मार्च तक सदन की कार्रवाई नहीं होगी और इस दौरान विभागों से संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की समीक्षा करेंगी और अपने मंत्रालयों और विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार करेंगी. बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.

Tags: Budget, Budget 2023, Budget session, Parliament session

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें