Parliament Session LIVE: पीएम मोदी का विपक्ष पर कटाक्ष, कहा- सत्ता के सपने देखने वालों को आत्मचिंतन की जरूरत

PM Narendra Modi Speech Parliament Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का बुधवार को लोकसभा में जवाब दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की विकास गाथा का जिक्र किया और साथ ही राहुल गांधी, उनकी पार्टी कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का बुधवार को लोकसभा में जवाब दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की विकास गाथा का जिक्र किया  और साथ ही राहुल गांधी, उनकी पार्टी कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

अधिक पढ़ें ...
08 Feb 2023 18:33 (IST)

पीएम मोदी ने एक भी जवाब नहीं दिया- राहुल गांधी

पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रहार करते हुए कहा, ‘पीएम ने एक भी जवाब नहीं दिया. उनके भाषण से सच्चाई दिखती है. अगर (अडानी) मित्र नहीं है तो उनको (PM) कहना चाहिए था कि जांच कराएंगे. शैल कंपनी, बेनामी पैसा घूम रहा है उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा. इससे साफ है कि PM उनकी रक्षा कर रहे हैं.’

08 Feb 2023 18:17 (IST)

मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और यूनिकॉर्न हब, PM मोदी ने विपक्ष को गिनाए देश की तरक्की के आंकड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का बुधवार को लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रपति जी के भाषण जो बातें हैं वो पूरे 140 करोड़ लोगों के लिए सेलिब्रेशन का विषय हैं.  उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए गर्व की बात हैं कि हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. भारत में पॉजिटिविटी का माहौल है. इसके पीछे वो सरकार हैं जो देशहित में फैसले लेने के लिए तैयार रहती है.’ पढ़ें पूरी खबर

08 Feb 2023 17:27 (IST)

PM Modi Speech in Lok Sabha: पीएम मोदी का विपक्ष पर कटाक्ष, कहा- सत्ता के सपने देखने वालों को आत्मचिंतन की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के सपने देखने वाले निराशा में डुबे लोगों को आत्मचिंतन की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘कल जो यहां बैठते थे, आज वे वहां जाकर भी फेल हुए और देश तेज गति से आगे बढ़ता जा रहा है. आज देश डिफेंस सेक्टर में भी एक्सपोर्ट कर रहा है.’

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग हाल ही में लाल चौक पर तिरंगा फहराकर आए हैं, उन्होंने देखा होगा कि आज आप किस तरह बिना किसी बाधा के घूम-फिर सकते हैं. उन्होंने 90 के दशक को याद करते हुए कहा था कि मैं भी गया था. लाल चौक पर झंडा फहराने का संकल्प लेकर निकला था तब आतंकियों ने विरोध में पोस्टर लगाए थे. तब हमने कहा था कि हम भी देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पिया है जो हमें रोकेगा. हम बिना बुलेट प्रूफ जैकेट के आएंगे और तिरंगा फहराएंगे. फैसला लाल चौक पर होगा.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘किसी ने तब कहा था कि जब गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया जाता है तब आयुध का प्रदर्शन होता है, सलामी दी जाती है. हमने कहा था कि हम जब तिरंगा फहरा रहे हैं, दुश्मन देश का बारूद भी हमें सलामी दे रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग तिरंगे को शांति के लिए खतरा बताते थे, वे भी आज तिरंगा यात्रा में शरीक हो रहे हैं. आज श्रीनगर में सिनेमाहॉल चल रहे हैं और हाउसफुल चल रहे हैं.’

08 Feb 2023 17:20 (IST)

PM Modi Speech in Parliament: पीएम मोदी ने वोट बैंक की राजनीति पर बोला हमला

पीएम मोदी ने वोट बैंक की राजनीति को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि इससे समस्या पैदा हुई. पीएम मोदी ने कहा, ‘मध्यम वर्ग को नकार दिया गया. वह अपनी पूरी शक्ति खपा देता था कि जो करना है, खुद ही करना है हमारा कोई नहीं. हमारी सरकार ने उसकी ईमानदारी को पहचाना. प्रधानमंत्री ने 2014 के पहले डेटा की कीमतों और आज इंटरनेट के उपयोग को लेकर तुलनात्मक कीमत बताते हुए कहा कि आज हर नागरिक का औसतन 5000 हजार रुपये हर महीने बच रहा है. जन औषधि के कारण मध्यम वर्ग का 20 हजार रुपये बचा है.

08 Feb 2023 17:18 (IST)

PM Modi Speech in Parliament: मध्यम वर्ग को नकार दिया गया, हमने ईमानदारी को पहचाना- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘आज आदिवासियों का गौरव दिवस मनाया जा रहा है. कितने ही परिवार पहली बार पक्के घर में पहुंचे. लाल किले से जब हम इज्जत घर की बात करते हैं तब मेरा मजाक बनाया जाता है. हमने बहनों के सशक्तिकरण का काम किया. माइनिंग से डिफेंस तक बहन बेटियों के लिए अवसर खोल दिया है. ये काम हमारी सरकार ने किया.’

08 Feb 2023 17:15 (IST)

PM Modi Speech in Parliament: तुम परिवार के लिए जीते हो, मोदी 140 करोड़ लोगों के लिए जीता है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘इनकी गालियों को 140 करोड़ देशवासियों से गुजरना होगा. जनता के आशीर्वाद के सुरक्षा कवच को झूठ के शस्त्र से तुम कभी भेद नहीं सकोगे. तुम परिवार के लिए जीते हो, मोदी 140 करोड़ लोगों के लिए जीता है. कुछ लोग परिवार तबाह करने पर लगे हैं. समाज के वंचितों को वरीयता के संकल्प को लेकर हम चल रहे हैं. दशकों तक दलित, पिछड़े, आदिवासी को जिस हाल पर छोड़ दिया गया था, वो सुधार नहीं आया था जो संविधान निर्माताओं ने सोचा था. 2014 के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे अधिक इन्हीं परिवारों को मिला है. पहली बार इन परिवारों में बिजली पहुंची है, नल से जल मिल रहा है. जो बस्तियां आपको चुनाव के समय ही याद आती थी, आज सड़क-बिजली पानी के साथ 4जी कनेक्टिविटी भी वहां पहुंच रही है. आदिवासी राष्ट्रपति के रूप में दिखती हैं, पूरा देश गौरव गान कर रहा है.’

08 Feb 2023 17:06 (IST)

PM Modi Speech in Lok Sabha: PM का विपक्ष पर कटाक्ष, कहा- मोदी पर देशवासियों का भरोसा इनकी समझ के दायरे से बाहर

पीएम मोदी ने कहा, ‘विपक्ष पहले ये तय करे कि भारत कमजोर हुआ है या मजबूत. पहले कहते हैं कि देश कमजोर हुआ है. फिर कहते हैं कि भारत दूसरे देशों पर दबाव बनाकर फैसले करवा रहा है. कुछ लोग अब भी अहंकार में जी रहे हैं. वे सोचते हैं कि मोदी को गाली देकर ही रास्ता निकलेगा. मोदी पर देशवासियों का ये भरोसा इनकी समझ के दायरे से बाहर है. ये ऐसे ही नहीं आया है. मोदी पर भरोसा अखबार और टीवी पर चेहरा दिखाकर नहीं आया है. देशवासियों के लिए, उज्ज्वल भविष्य के लिए जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है. आपके गलीज आरोप को जनता कैसे स्वीकार करेगी.’

08 Feb 2023 16:53 (IST)

तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये हैं कि तुम्हें यकीन नहीं- दुष्यंत कुमार की कविता से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैंने कई बार सुना है. यहां कुछ लोगों को हारवर्ड का बड़ा क्रेज है. कोरोनाकाल में ऐसा ही कहा गया था कि भारत की बर्बादी पर हारवर्ड में केस स्टडी होगी. और फिर कल सदन में हारवर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी की बात हुई, लेकिन बीते वर्षों में वहां एक बहुत बढ़िया और महत्वपूर्ण स्टडी हुई. उसका विषय था- द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस का भारत में उत्थान और पतन). मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर हारवर्ड नहीं, बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही होना है… और कांग्रेस को डुबाने वाले लोगों पर भी अध्ययन होने वाला है. मैं ऐसे लोगों के लिए दुष्यंत कुमार ने बहुत बढ़िया बात कही है. उन्होंने कहा है- तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं?’

08 Feb 2023 16:49 (IST)

PM Modi Speech in Lok Sabha: पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार, कहा- ईडी ने इन लोगों को एक मंच पर ला दिया

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत लोकतंत्र की जननी है. लोकतंत्र हमारी रगों में है. आलोचना होनी चाहिए, लेकिन इन्होंने नौ साल आरोप में गंवा दिए. चुनाव हार जाएं तो ईवीएम को दोष, भ्रष्टाचार की जांच हो तो एजेंसियों को गाली. इन्हें ईडी का धन्यवाद करना चाहिए कि उसने इन लोगों को एक मंच पर ला दिया है. जो काम देश के मतदाता नहीं कर पाए वह ईडी ने कर दिया.’

08 Feb 2023 16:46 (IST)

लोकसभा में बोले पीएम मोदी- 2030 का दशक भारत का है

पीएम मोदी ने लोकसभा के अपने संबोधन में यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘जब न्यूक्लियर डील पर बात हो रही थी, तब ये नोट फॉर वोट में उलझे थे.’ पीएम मोदी ने 2जी, कोल स्कैम का भी जिक्र किया और कहा कि घोटालों के कारण दुनिया में देश बदनाम हुआ. उन्होंने कहा कि ‘2004 से 2014 के दशक में देश का बहुत नुकसान हुआ. 2030 का दशक भारत का है. इनमें आतंक पर पलटवार करने का साहस नहीं था. देश के नागरिकों का 10 साल तक खून बहा.’

08 Feb 2023 16:38 (IST)

PM Modi Speech in Lok Sabha: हर मौके को मुसीबत में पलट देना, यूपीए की पहचान बन गई- लोकसभा में पीएम मोदी

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देने के दौरान विपक्षी यूपीए पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2004-14 आजादी के इतिहास में सबसे खराब साल थे. यूपीए के वे 10 साल कश्मीर से कन्याकुमारी भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा. हर नागरिक असुरक्षित था. 10 साल में कश्मीर से नॉर्थ ईस्ट तक हिंसा ही हिंसा फैला हुआ था. आज जब देश की क्षमता का परिचय हो रहा है, 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ खिलकर सामने आ रहा है, ये अवसर तो उस समय भी था. लेकिन 2004 से 14 तक यूपीए ने वह अवसर गंवा दिया. आज यूपीए की पहचान बन गई, हर मौके को मुसीबत में पलट देना.’

08 Feb 2023 16:31 (IST)

PM Modi Speech in Lok Sabha: 2004- 14 में भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई थी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा, ‘ये निराशा भी ऐसे नहीं आई है, इसके पीछे कारण है एक तो जनता का हुक्म, बार-बार हुक्म लेकिन साथ-साथ इस निराशा के पीछे जो अंर्तमन में पड़ी हुई चीज है. जो चैन से सोने नहीं देती है. क्या है? पिछले 10 साल में 2014 के पहले 2004- 14 में भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई थी. 10 साल में महंगाई डबल डिजिट रही, इसलिए कुछ अगर अच्छा होता तो निराशा और उभरकर आती है.’

08 Feb 2023 16:26 (IST)

PM Modi in Lok Sabha: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- निराशा में डूबे लोग इस देश की प्रगति से उबर नहीं पा रहे

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत ने मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई और यही नहीं 150 देशो को जहां जरूरत थी, वहां पहुचाई जब विश्व वैश्विक महामारी से जूझ रहा था. देश बड़ी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा हैं, पहले सर्टिफिकेट नहीं ले पाते थे आज मोबाइल पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट मिल जाता हैं. भारत आज एक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा हैं. निराशा में डूबे हुए लोग इस देश की प्रगति से उभर नहीं पा रहे हैं.’

08 Feb 2023 16:23 (IST)

PM Narendra Modi Speech Parliament Live: डिजिटल इंडिया की चारों तरफ वाहवाही- लोकसभा में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘डिजिटल इंडिया की चारों तरफ वाहवाही हो रही थी. पूरे तरह इसे लेकर पूछ रहे थे. कोरोना काल में समृद्ध देश अपने नागिरकों को मदद करना चाहते थे. नोट छापते थे, लेकिन वो बांट नहीं पाए थे. लेकिन ये देश है कि एक मिनट में अपने लोगों को खाते में हजारों करोड़ भेज देता है. एक समय था कि तकनीक के लिए तरसता था. आज टेक्नॉलजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है.’

08 Feb 2023 16:21 (IST)

लोकसभा में बोले पीएम मोदी- पॉलिसी पैरेलिसिस से बाहर आकर देश की पहचान दूरगामी फैसलों से हो रही है

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने अभिभाषण में कहा था कि जो भारत कभी अपनी अधिकांश समस्याओं के समाधान के लिए दूसरों पर निर्भर था, वही आज दुनिया की समस्याओं के समाधान का माध्यम बन रहा है. उन्होंने अभिभाषण में यह भी कहा था कि जिन मूल सुविधाओं के लिए देश की बड़ी आबादी ने दशकों तक इंतजार किया, वह इन वर्षों में उसे मिली है. बड़े-बड़े घोटालों, सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की जिन समस्याओं से देश मुक्ति चाहता था, वह मुक्ति देश को अब मिल रही है. पॉलिसी पैरेलिसिस की चर्चा से बाहर आकर देश और देश की पहचान तेज की विकास और दूरगामी दृष्टि से लिए गए फैसलों से हो रही है.

08 Feb 2023 16:19 (IST)

PM Modi in Lok Sabha राष्ट्रपति का अभिभाषण संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका- लोकसभा में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘संकट के माहौल में देश को जैसे संभाला, पूरा देश आत्मविश्वास भरा हुआ है. चुनौती के बिना जीवन नहीं है. 140 करोड़ लोगों का सामर्थ्य चुनौती से भरा हुआ है. राष्ट्रपति देश की बहन बेटियों को प्रेरणा हैं. राष्ट्रपति ने आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया. आदिवासी समाज में गौरव की अनुभूति है. राष्ट्रपति का अभिभाषण संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका है.

08 Feb 2023 16:16 (IST)

PM Modi Speech: देश की तरक्की का कुछ लोगों को गर्व की जगह दुख है- लोकसभा में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने अभिभाषण में पाकिस्तान का नाम लिए उसके हालात का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब दुनिया में युद्ध से संकट है. अड़ोस पड़ोस में भी अर्थव्यवस्था का संकट है. ऐसे में भारत 5वें स्थान पर है. ऐसे में कौन हिंदुस्तानी गर्व नहीं करेगा. G20 की अध्यक्षता मिली, सभी भारतीयो को गर्व होगा. लेकिन मुझे अब लगता है कि 140 करोड़ लोगों में से ऐसे कौन लोग होंगे, जिन्हें इसका भी गर्व की जगह दुख है.

08 Feb 2023 16:13 (IST)

PM Modi Speech In Lok Sabha- 'लोगों के भाषण सुनकर पता चलता है, किसकी कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है'

पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां चर्चा में हर किसी ने अपने-अपने आकड़ें और तर्क दिए… अपनी रूचि, प्रवृति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखी और जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता और इरादा है. देश इन सभी का मूल्यांकन करता है. यहां सबने अपनी रूची प्रवृत्ति के अनुसार यहा विचार रखे. सुनने पर पता चलता है किसकी कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है.’

08 Feb 2023 16:09 (IST)

PM Narendra Modi in Lok Sabha: राष्ट्रपति के भाषण के प्रति किसी का ऐतराज नहीं दिखा- लोकसभा में पीएम मोदी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति का भाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी काट गए. जनजाति समुदाय के प्रति नफरत भी दिखाई दी है और हमारे जनजातीय समाज के प्रति उनकी सोच क्या है. ठीक है बाद में चिट्ठी लिखकर बचने की कोशिश की गई. जब मैं राष्ट्रपति के भाषण पर चर्चा सुन रहा था. तब मुझे लगा कि भाषण को मौन रहकर स्वीकर किया गया. राष्ट्रपति के भाषण के प्रति किसी को ऐतराज नहीं है.

08 Feb 2023 16:04 (IST)

PM Narendra Modi Speech Parliament Live: पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कस तंज, कहा- ये कह कहकर हम दिल बहला रहे हैं, वो अब आ रहे हैं

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक नेता के भाषण पर पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था. कुछ लोग तो कह रहे थे कि ये हुई न बात. कुछ लोगों को नींद भी नहीं आई तो कुछ अभी तक सो रहे होंगे. ये कह कहकर हम दिल को बहला रहे हैं… वो अब चल चुके हैं… वो अब आ रहे हैं.

 

अधिक पढ़ें

इससे पहले संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भी अडाणी मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष ने केंद्र से इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की है. अडाणी के मसले पर विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से संसद में तीन दिन तक कोई कामकाज नहीं हो पाया था. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म हो जाने के बाद मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई थी.

आपको बता दें कि, संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई थी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री स्वयं देते हैं, क्योंकि मंगलवार को इसपर चर्चा शुरू हो गई थी, तो बोलने वाले सांसदों की संख्या के आधार पर इसका समापन बुधवार को हो सकता है और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जवाबी भाषण में विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए तमाम मुद्दों पर जवाब देते नजर आएंगे.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें