होम /न्यूज /राष्ट्र /बैकफुट पर आए मल्लिकार्जुन खड़गे! संसद में अपनी टिप्पणियों का किया बचाव, बोले- वाजपेयी ने भी नरसिम्हा के खिलाफ...

बैकफुट पर आए मल्लिकार्जुन खड़गे! संसद में अपनी टिप्पणियों का किया बचाव, बोले- वाजपेयी ने भी नरसिम्हा के खिलाफ...

मुझे नहीं लगता कि मेरे भाषण में किसी के खिलाफ असंसदीय या आरोप लगाने वाली कोई बात थी.- मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो PTI)

मुझे नहीं लगता कि मेरे भाषण में किसी के खिलाफ असंसदीय या आरोप लगाने वाली कोई बात थी.- मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो PTI)

Parliament Session: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( ...अधिक पढ़ें

  • News18.com
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

PM मोदी पर संसद में की गई टिप्पणियों को लेकर बचाव करते नजर आए मल्लिकार्जुन खड़गे.
उन्होंने जगदीप धनखड़ से पूछा कि उनके भाषण के कुछ हिस्सों को रिकॉर्ड से क्यों निकाला गया.
'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी नरसिम्हा के खिलाफ एक शब्द का किया था इस्तेमाल.'

नई दिल्ली. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने राज्यसभा के सभापति  जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) से कहा कि उन्होंने जो टिप्पणियां कीं वह असंसदीय नहीं थीं. उन्होंने धनखड़ से पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर उनके भाषण के कुछ हिस्सों को संसद के रिकॉर्ड से क्यों निकाला गया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई के एक दिन बाद की घटना है.

खड़गे ने राज्यसभा में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे भाषण में किसी के खिलाफ असंसदीय या आरोप लगाने वाली कोई बात थी. लेकिन कुछ शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया. अगर आपको कोई संदेह था, तो आप दूसरे तरीके से पूछ सकते थे. लेकिन आपने छह जगहों पर मेरे शब्दों को हटाने के लिए कहा.’ उन्होंने कहा ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी साहब ने नरसिम्हा राव जी के खिलाफ एक शब्द का इस्तेमाल किया था और वह शब्द अभी भी रिकॉर्ड में है.’

पढ़ें- VIDEO: आखिर राज्यसभा के सभापति ने ऐसा क्या कहा कि ठहाकों से गूंज उठा सदन, PM मोदी भी नहीं रोक पाए हंसी

धनखड़ ने यह कहते हुए कांग्रेस प्रमुख को मनाने की कोशिश की, ‘सभापति विपक्ष के नेता का अंतिम रक्षक होता है.’ वहीं विपक्ष ने सरकार पर संसद में अपने बयानों को सेंसर करने का आरोप लगाया है. विपक्ष ने कहा है कि राहुल गांधी की टिप्पणियों को हटाने का अर्थ है, उन्हें मीडिया द्वारा किसी भी रूप में पुन: प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है. इसने एक बड़े विवाद को जन्म दिया है.

मालूम हो कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को पीएम मोदी के बयान से पहले संसद में जाने के दौरान मीडिया से बात करते हुए पूछा, ‘मेरे शब्द क्यों निकाले गए.’ संसद से बाहर निकलते समय भी उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री एक दिन पहले उठाए गए सवालों का जवाब देने में विफल रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने उनसे अरबपति गौतम अडानी के साथ उनके संबंधों के बारे में सरल सवाल पूछे. उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया यह सच्चाई का खुलासा करता है.

Tags: Mallikarjun kharge, Parliament session, PM Modi, Rajyasabha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें