होम /न्यूज /राष्ट्र /Parliament Session: कांग्रेस के रुख से आहत विपक्ष, कई दलों ने पकड़ी अलग राह, एकता का टूटा तिलिस्म

Parliament Session: कांग्रेस के रुख से आहत विपक्ष, कई दलों ने पकड़ी अलग राह, एकता का टूटा तिलिस्म

संसद में आज कांग्रेस के रुख से विपक्षी पार्टी की एकता में दरार पड़ती हुई दिखी. (फोटो-न्यूज़18)

संसद में आज कांग्रेस के रुख से विपक्षी पार्टी की एकता में दरार पड़ती हुई दिखी. (फोटो-न्यूज़18)

Parliament Session: संसद में विपक्षी एकता का तिलिस्म आज टूटता हुआ नजर आया. कांग्रेस के सदन चलाने के फैसले के खिलाफ विपक ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: संसद में विपक्षी एकता का तिलिस्म आज टूटता हुआ नजर आया. कांग्रेस के सदन चलाने के फैसले के खिलाफ विपक्ष के तीन दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का बॉयकॉट किया वहीं, कांग्रेस सदन में बैठी रही. विपक्षी पार्टी आप (AAP), बीआरएस (BRS) और शिवसेना (Shivsena) ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़े किए. आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि अगले चुनाव में मोदी को कड़ी टक्कर देने का मंसूबा पाले विपक्ष में जोरदार फूट पड़ गई है. 

एक तरफ अडानी के मुद्दे पर समूचे विपक्ष के साथ JPC की मांग करने वाली कांग्रेस सदन में चर्चा में हिस्सा ले रही थी तो दूसरी तरफ आप, बीआरएस और शिवसेना ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इन पार्टी के नेता भी कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते नजर आए. टीआरएस (वर्तमान में बीआरएस) पार्टी के सांसद केशव राव के मुताबिक, कल तक कांग्रेस के फैसले के खिलाफ दो ही दल आप और बीआरएस मुखर थे जबकि आज यानी बुधवार को एक और दल शिवसेना-‘उद्धव गुट’ भी इनके साथ शामिल हो गया है. 

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति का अभिभाषण संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका, संसद में बोले पीएम मोदी

न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये तीनों दल नारे लगाते हुए सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करने लगे और अडानी ग्रुप के खिलाफ जेपीसी (JPC) की मांग दोहराई. शिवसेना का साथ मिलने से संसद में कांग्रेस के रुख का विरोध करने वाला गुट और मजबूत नजर आया. शिवसेना सांसद ने बताया कि कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा जोड़कर भानुमती के कुनबे के सहारे मोदी को मात देने की विपक्ष की रणनीति परवान चढ़ने से पहले ही धराशायी होती नजर आ रही है.

Tags: AAP, Congress, JPC Probe, Parliament session, Shivsena, TRS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें