संसद में आज कांग्रेस के रुख से विपक्षी पार्टी की एकता में दरार पड़ती हुई दिखी. (फोटो-न्यूज़18)
नई दिल्ली: संसद में विपक्षी एकता का तिलिस्म आज टूटता हुआ नजर आया. कांग्रेस के सदन चलाने के फैसले के खिलाफ विपक्ष के तीन दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का बॉयकॉट किया वहीं, कांग्रेस सदन में बैठी रही. विपक्षी पार्टी आप (AAP), बीआरएस (BRS) और शिवसेना (Shivsena) ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़े किए. आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि अगले चुनाव में मोदी को कड़ी टक्कर देने का मंसूबा पाले विपक्ष में जोरदार फूट पड़ गई है.
एक तरफ अडानी के मुद्दे पर समूचे विपक्ष के साथ JPC की मांग करने वाली कांग्रेस सदन में चर्चा में हिस्सा ले रही थी तो दूसरी तरफ आप, बीआरएस और शिवसेना ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इन पार्टी के नेता भी कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते नजर आए. टीआरएस (वर्तमान में बीआरएस) पार्टी के सांसद केशव राव के मुताबिक, कल तक कांग्रेस के फैसले के खिलाफ दो ही दल आप और बीआरएस मुखर थे जबकि आज यानी बुधवार को एक और दल शिवसेना-‘उद्धव गुट’ भी इनके साथ शामिल हो गया है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति का अभिभाषण संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका, संसद में बोले पीएम मोदी
न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये तीनों दल नारे लगाते हुए सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करने लगे और अडानी ग्रुप के खिलाफ जेपीसी (JPC) की मांग दोहराई. शिवसेना का साथ मिलने से संसद में कांग्रेस के रुख का विरोध करने वाला गुट और मजबूत नजर आया. शिवसेना सांसद ने बताया कि कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा जोड़कर भानुमती के कुनबे के सहारे मोदी को मात देने की विपक्ष की रणनीति परवान चढ़ने से पहले ही धराशायी होती नजर आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Congress, JPC Probe, Parliament session, Shivsena, TRS
अगर आप भी करते हैं डिजिटल पेमेंट तो सावधान! QR कोड स्कैन करते ही अकाउंट हो जाता है खाली, बचने के तरीके यहां जानें
Sarkari Exam: आसानी से पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो इन परीक्षाओं की कर सकते हैं तैयारी
शोएब मलिक ने खूबसूरत एक्ट्रेस को दी जन्मदिन की बधाई, अफेयर की गॉसिप, सानिया मिर्जा से तलाक की खबरें फिर शुरू