Parliament Winter Session 2022 LIVE: लोकसभा में बोले स्वास्थ्य मंत्री- कोरोना के नए वैरिएंट्स पर हमारी कड़ी नजर है, राज्यों को दी ये सलाह

Parliament Winter Session 2022 Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में आज यानी गुरुवार को भी भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामे के आसार हैं. वहीं, कोरोना को लेकर भी संसद में चर्चा की मांग की जा सकती है. आज शीतकालीन सत्र के तीसरे कार्य सप्ताह का चौथा दिन है और कई अहम बिल भी पेश होने वाले हैं. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर को शुरू हुआ था और 29 दिसंबर को समाप्त होना है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित समय से पहले यानी 23 दिसंबर को समाप्त हो सकता है, क्योंकि उसके बाद क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां हैं.

नई दिल्ली: संसद में अभी शीतकालनी सत्र चल रहा है और सदन की कार्यवाही का आज 12वां दिन है. संसद में चीन सीमा विवाद को लेकर आज भी हंगामा देखने को मिला. राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही आज यानी गुरुवार को सुबह 11 बजे फिर से शुरू हो गई. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन सदस्यों से मास्क पहनने की अपील की. वहीं, विपक्ष ने आज पूरे दिन के लिए राज्यसभा से बहिष्कार कर दिया है. बता दें कि राज्यसभा में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 में संशोधन के लिए तीन और बिल पेश करने वाले हैं. इसमें तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में अनुसूचित जनजातियों की सूची को संशोधित करने की बात है. ये तीनों बिल लोकसभा से पास हो गए हैं. आज भी विपक्ष ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन भी किया. तो चलिए जानते हैं संसद की कार्यवाही से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.

अधिक पढ़ें ...
22 Dec 2022 14:27 (IST)

Parliament Winter Session 2022 LIVE: लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक स्थगित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के बयान के बाद लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

22 Dec 2022 14:25 (IST)

लोकसभा में बोले मनसुख मांडविया- नए वेरिएंट की पहचान करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाए राज्य

लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं. हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं. हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं. राज्यों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं.

22 Dec 2022 14:22 (IST)

Parliament Winter Session 2022 LIVE: केंद्र ने राज्यों को दी सलाह- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाएं

लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि त्योहारी सीजन और नए साल को ध्यान में रखते हुए राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे प्रिकॉशनरी डोज के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहें.

22 Dec 2022 14:10 (IST)

Parliament Winter Session 2022 LIVE: लोकसभा में बोले स्वास्थ्य मंत्री- कोरोना से लड़ने को भारत तैयार

लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमारी पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए मास्क पहनना चाहिए. विदेश से होने वाले हवाई यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है.

22 Dec 2022 13:51 (IST)

Parliament Winter Session 2022 LIVE: कोरोना पर मनसुख मांडविया संसद में देंगे बयान

चीन में कोरोना से मचे हाहाकार को लेकर संसद में भी सतर्कता देखी जा रही है. संसद में आज पीएम मोदी समेत सभी सदस्य मास्क पहने नजर आए. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर 2 बजे लोकसभा में बयान देंगे. इसके बाद 2.30 बजे राज्यसभा में कोरोना पर बयान देंगे. इस दौरान वह देश को कोरोना की स्थिति से अवगत करा सकते हैं.

22 Dec 2022 12:38 (IST)

Parliament Winter Session 2022 LIVE: राज्यसभा से विपक्ष का बहिष्कार, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

चीन के साथ सीमा मुद्दे पर चर्चा से इनकार को लेकर विपक्ष ने पूरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. वहीं, भारत-चीन सीमा विवा पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर गई.

22 Dec 2022 11:44 (IST)

Parliament Winter Session 2022 LIVE: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

संसद में लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

22 Dec 2022 11:41 (IST)

Parliament Winter Session 2022 LIVE: संसद में मास्क पहने दिखा राज्यसभा सभापति और लोकसभा स्पीकर

संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में सभापति और स्पीकर की ओर से मास्क पहनने की अपील की गई. राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान मास्क पहने दिखे.

22 Dec 2022 11:23 (IST)

Parliament Winter Session 2022 Live: सभी लोग मास्क जरूर पहनें- ओम बिड़ला

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन सदस्‍यों से सुरक्षा उपायों और मास्‍क लगाने की अपील की. चीन में कोरोना के तांडव को देखते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क जरूर पहनें. उन्होंने कहा कि कोरोना के पिछले अनुभव को देखते हुए हमें कोविड को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. आप सभी से आग्रह है कि मास्क का प्रयोग करें और जन जागृति फैलाने का प्रयास करें. सभी सदस्यों के लिए गेट पर मास्क उपलब्ध करा दिये गए हैं, मिल गया न सबको ?

22 Dec 2022 10:33 (IST)

Parliament Winter Session 2022 Live: खड़गे के दफ्तर पर विपक्षी नेताओं की बैठक

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में विपक्षी नेताओं की बैठक हो रही है. सदन में विपक्ष की रणनीति क्या और कैसी होगी, इसके लिए यह बैठक हो रही है. इसमें विपक्ष के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.

22 Dec 2022 10:30 (IST)

Parliament Winter Session 2022 Live: जेएनयू की दीवारों पर कास्टिस्ट टिप्पणी पर भी चर्चा की मांग

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया. वहीं, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद अनिल देसाई ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की दीवारों पर जातिवादी टिप्पणी के मुद्दे पर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.

22 Dec 2022 10:28 (IST)

Parliament Winter Session 2022 Live:कोरोना और चीन पर विपक्ष कर रहा चर्चा की मांग

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया. वहीं, आप सांसद राघव चड्ढा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कोरोना के नए वेरिएंट से आसन्न खतरे और इससे निपटने के लिए सरकार की तैयारी पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.

अधिक पढ़ें

अमित शाह ने कल लोकसभा में बयान में क्या-क्या कहा
लोकसभा में अमित शाह ने कहा था कि नशा देश की गंभीर समस्या है. यह हमारी नस्लों को बर्बाद करने वाली समस्या है. मोदी जी ने नशा मुक्त भारत का संकल्प देश के सामने रखा और गंभीरता पूर्वक इस देश में नशे के खिलाफ बहुत सारी कार्रवाई हुई है. मोदी सरकार की ड्रग के कारोबार पर और आतंकवाद के वित्त पोषण के लिए भी इसके इस्तेमाल पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. ये देश को खोखला करती है. अमित शाह ने कहा कि मैं सदन को फिर से एकबार आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी सरकार ड्रग्स के कारोबार पर जीरो टालरेंस रणनीति पर काम कर रही है. ड्रग्स का प्रचार प्रसार हमारी नस्लों को खराब करता है. जो देश भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वो ऐसा करते हैं…ये लड़ाई केन्द्र और राज्य की नहीं है बल्कि मिलकर लड़ना पड़ेगा क्योंकि परिणाम लाना पड़ेगा. एजेंसियों को इस खतरे को लेकर सतर्क रहना पड़ेगा. हमें मिलकर ड्रग फ्री इंडिया का सपना साकार करना पड़ेगा.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें