हरसिमरत कौर ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार (AAP) और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली. देशभर में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. खासकर पंजाब हमेशा नशे के मामले में चर्चा में बना रहता है. इसके चलते उसको उड़ता पंजाब की संज्ञा भी दी जाती रही है. पंजाब (Punjab) में नशे के मामले को लेकर सियासत भी हमेशा गरमाती रही है. पंजाब के नशे से जुड़ा मामला संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने चर्चा के दौरान उठाया है. हरसिमरत कौर ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party) और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) पर निशाना साधा है.
बताते चलें कि आज मंगलवार को नियम 193 के अधीन ‘देश में नशीली दवाओं की समस्या और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के संबंध में’ पेश प्रस्ताव पर चर्चा की गई. इस चर्चा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने नशा को लेकर वक्तव्य दिए.
#WATCH | CM of our state (Punjab) used to sit in the House a few months ago. The person who used to come to the Parliament in an inebriated state is now running the state. Members who used to sit near him had complained to change their seats: SAD MP Harsimrat Kaur Badal in LS pic.twitter.com/tAyFRcpy7m
— ANI (@ANI) December 20, 2022
लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने संसद सत्र में चर्चा के दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे राज्य (पंजाब) के सीएम कुछ माह साथ में ही सदन में बैठते थे. उन्होंने उन पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि जो व्यक्ति संसद में शराब के नशे में धुत होकर आया करता था, वही अब राज्य चला रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास बैठने वाले सदस्यों ने अपनी सीट बदलने की शिकायत भी की थी.
सांसद हरसिमरत कौर ने यह भी कहा कि अगर सीएम ऐसे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य का क्या हाल होगा? सड़क पर चलते वक्त हम सड़कों पर ‘डॉन्ट ड्रिंक एंड ड्राइव’ के स्लोग्न लिखे देखते हैं. लेकिन यहां तो मामला और भी ज्यादा गंभीर है वो तो शराब पीकर राज्य चला रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhagwant Mann, CM Punjab, Loksabha, Parliament session, Punjab Government