लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित. (twitter.com/sansad_tv)
नई दिल्ली. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा होने लगा. इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को एलएसी पर चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प का मामला अब गरम होने लगा है. इस झड़प में दोनों पक्षों के सैनिकों के घायल होने की खबर है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद के दोनों सदनों में इस बारे में बयान देंगे. रक्षा मंत्री लोकसभा में दोपहर 12 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे बयान देंगे.
ये भी कहा गया कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा की मौजूदा स्थिति पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी है. सुरक्षा बलों ने उन्हें हाल ही में तवांग में दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच हुई झड़पों के बारे में अपडेट किया है. तवांग में भारत-चीन के बीच टकराव पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार को इस पर बयान देना चाहिए. यह होता रहा है. लद्दाख और उत्तराखंड से वे अरुणाचल पहुंचे हैं. हमें चीन की साजिश से निपटने के लिए सरकार की तैयारी जानने का अधिकार है.
तवांग झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की अहम बैठक, अब संसद के दोनों सदनों में देंगे बयान
इससे पहले संसद पर हुए हमली की 21वीं बरसी पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने संसद में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि 13 दिसंबर को संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को विफल करने वाले सतर्क सुरक्षाकर्मियों के शौर्य और बलिदान को देश आज याद कर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी और अन्य नेताओं ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
.
Tags: Loksabha, Parliament, Parliament Winter Session
Team India Counterattack: भारत को डर नहीं, 1-2 नहीं इतनी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 300+ रन, जीत भी मिली
दुनिया के सबसे दौलतमंद देश, कहीं नहीं ठहरते अमेरिका और ब्रिटेन, यहां हर आदमी रोज कमाता 20,000!
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड