एक यूजर ने लिखा 'बड़ा संकट का समय है अरुण जी के लिए, मैं उनके धैर्य की दाद देती हूँ!'
नई दिल्ली. देशभर में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं. इस दौरान लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनों में अक्सर मुसाफिरों को शौचालय में पानी के खत्म होने (Indian Railways Toilets) से परेशानी का सामना करना पड़ता है. यूपी बिहार रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों में ऐसी दिक्कतें ज्यादा देखी गई हैं. शिकायतों के बावजूद ट्रेनों के टॉयलेट में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. इस बार एक यात्री ने सोशल मीडिया पर ट्रेन में पानी से जुड़ी परेशानी का जिक्र करके लोगों का ध्यान आकर्षित किया. ट्विटर यूजर अरुण ने ट्वीट कर भारतीय रेलवे से इस बात की शिकायत की और उसका ये ट्वीट वायरल हो गया.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज वह पद्मावती एक्सप्रेस (Padmavati Express) में सफर कर रहे थे ट्रेन में टॉयलेट गया तो यहां पानी नहीं आ रहा था. उन्होंने प्रश्न किया कि अब वह क्या करें. उन्होंने आगे बताया कि पानी न होने के चलते वह वापस आए हैं और सीट पर रोक कर बैठे हैं. साथ ही ट्रेन 2 घंटे लेट चल रही है. देखते ही देखते अरुण का यह ट्वीट वायरल हो गया जिसमें लोगों ने अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी.
यात्री के इस ट्वीट पर भारतीय रेलवे की जवाब आया जहां उनसे असुविधा के लिए खेद जताया गया. रेलवे ने उनसे जरुरी जानकारी साझा करने को भी कहा. हालांकि दूसरे ट्वीट में अरुण ने भारतीय रेलवे से उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद भी दिया. इस बीच कई ट्विटर यूजर ने अरुण की समस्या पर मानव अधिकार आयोग और वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन को टैग कर दिया. एक यूजर ने लिखा ‘बड़ा संकट का समय है अरुण जी के लिए, मैं उनके धैर्य की दाद देती हूँ!’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Train news, Twitter