होम /न्यूज /राष्ट्र /जब पटना जंक्शन पर चला अश्लील वीडियो, बिहार का जिक्र कर एडल्ट एक्ट्रेस ने अपनी फोटो ही शेयर कर दी

जब पटना जंक्शन पर चला अश्लील वीडियो, बिहार का जिक्र कर एडल्ट एक्ट्रेस ने अपनी फोटो ही शेयर कर दी

एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट ने पटना रेलवे स्टेशन पर चले अश्लील वीडियो को लेकर ट्वीट किया. (सोशल मीडिया)

एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट ने पटना रेलवे स्टेशन पर चले अश्लील वीडियो को लेकर ट्वीट किया. (सोशल मीडिया)

Patna Junction Viral Video: एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा के ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि वो आप ही का ...अधिक पढ़ें

Patna Railway Station Viral Video. बिहार की राजधानी पटना में स्थित रेलवे स्टेशन इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि किसी विकास परियोजना के चलते नहीं बल्कि पटना रेलवे स्टेशन जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने की वजह से इस रेलवे स्टेशन का नाम सबकी जुबां पर है. हालांकि अब ये मामला धीरे-धीरे इंटरनेशनल होता जा रहा है. क्योंकि अब इस घटना को लेकर केंड्रा लस्ट नाम की एडल्ट स्टार ने ट्वीट किया है.

साथ ही बिहार रेलवे स्टेशन का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है.  केंड्रा का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट सामने आने के बाद केंड्रा इस मामले का केंद्र बन गईं. लोग पूरे मामले पर अपना अलग-अलग विचार रख रहे हैं. कोई कह रहा है कि केंड्रा तक ये बात कैसे पहुंची तो किसी ने लिखा कि अब पटना का मामला इंटरनेशनल  हो गया है.

kendra lust

केंड्रा के ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि वो आप ही का वीडियो था, क्या आपको ये पता है. केंड्रा लस्ट के ट्वीट पर लोगों ने मीम्स भी बनाया और कुछ ने तो भारत आने तक का न्यौता दे दिया. बता दें कि पटना रेलवे स्टेशन पर तकरीबन तीन मिनट तक वीडियो चलता रहा. यात्रियों ने डिस्प्ले बोर्ड को देखा और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. स्क्रीन पर विज्ञापन की जगह अश्लील वीडियो चल रहा था.

" isDesktop="true" id="5617403" >

कुछ लोग नजरें झुकाकर आगे बढ़ गए तो कुछ लोगों ने घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने ही आरपीएफ से शिकायत की रेलवे पुलिस फोर्स ने अश्लील वीडियो बंद करवाया. आरपीएफ ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.वहीं इस मामले रेलवे ने कहा कि एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है. रेलवे सेवा ने बताया कि संबंधित एजेंसी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. साथ ही एजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें