(फाइल फोटो)
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस (Pegasus Spyware) के जरिए कथित जासूसी के मामले की जांच के लिए बुधवार को विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण, जज जस्टिस सूर्य कांत और जज जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने कहा कि इस तीन सदस्यीय समिति की अगुआई सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज आरवी रवींद्रन करेंगे. कोर्ट ने समिति से कहा है कि वह मामले की पूरी जांच कर जल्द रिपोर्ट तैयार करे.
अदालत ने कहा है कि अब इस मामले की सुनवाई 8 हफ्ते बाद होगी. पेगासस मामले में जांच की मांग वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान तीन जजों की बेंच ने कई अहम बातें कही हैं और केंद्र सरकार के प्रति सख्ती भी दिखाई है. साथ ही यह भी संदेश दिया है कि जीवन में स्वतंत्रता का अधिकार सर्वोच्च है.
आइए हम आपको बताते हैं सुप्रीम कोर्ट की कुछ अहम टिप्पणियों के बारे में-
.
Tags: Pegasus spy case, Pegasus spying issue, Supreme Court