राहुल बजाज ने कहा- सरकार की आलोचना करने से डरते हैं लोग, अमित शाह ने दिया यह जवाब
News18Hindi Updated: December 1, 2019, 12:49 PM IST

बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज
इस कार्यक्रम में राहुल बजाज (Bajaj Group chairperson Rahul Bajaj) ने लिंचिग का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा लिंचिंग इंटॉरलेंस की हवा बनाती है. हम डरते हैं. बजाज ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की...
- News18Hindi
- Last Updated: December 1, 2019, 12:49 PM IST
नई दिल्ली. बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज (Bajaj Group chairperson Rahul Bajaj) ने राजधानी दिल्ली में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश में सरकार की आलोचना करने की किसी में हिम्मत नहीं है और ऐसे में हर तरफ डर का माहौल है. इकोनॉमिक टाइम्स के इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद थे. उनके साथ ही इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी हिस्सा ले रहे थे.
डर का माहौल!
राहुल बजाज ने कहा, 'हमारे कोई भी उद्योगपति दोस्त इस बारे में बात नहीं करेंगे, लेकिन मैं आज यहां खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि जब यूपीए-टू की सरकार थी, तब हमलोग किसी की भी आलोचना कर सकते थे. ऐसा ही माहौल फिर से बनाना होगा. आपकी सरकार अच्छा कर रही है, उसके बाद भी हम आपकी खुले तौर पर आलोचना नहीं कर सकते हैं. हमें ये विश्वास नहीं कि आप तारीफ करेंगे. हो सकता है कि मैं गलत हूं, पर सभी यही महसूस कर रहे हैं.'
अमित शाह का जवाबइसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर बजाज को ऐसा लग रहा है तो हम माहौल को बेहतर करने की कोशिश करेंगे. शाह ने कहा, 'फिर भी आप जो कह रहे हैं कि एक एटमोसफेयर (माहौल) बना है, हमें भी एटमोसफेयर को सुधारने का प्रयास करना पड़ेगा. लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. न कोई डराना चाहता है... न कुछ ऐसा करना है जिसके खिलाफ बोले तो सरकार को चिंता है. काफी पारदर्शी तरीके से ये सरकार चल रही है, और हमें किसी भी प्रकार की विरोध का कोई डर नहीं है. और कोई विरोध करेगा भी तो उसके मेरिट्स देख कर हम अपने आप को बेहतर करने का प्रयास करेंगे.'
बजाज बोले देश में इंटॉरलेंस का माहौल
इस कार्यक्रम में राहुल बजाज ने लिंचिग का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा लिंचिंग, इंटॉरलेंस की हवा बनाती है. हम डरते हैं... कुछ चीज़ों को हम बोलना नहीं चाहते हैं. लेकिन अभी तक इस केस में किसी को कोई सज़ा नहीं मिली है.'लिंचिंग पर शाह का जवाब
इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि लिंचिंग कोई नई चीज़ नहीं है और ये कहना गलत है कि किसी को अभी इस मामले में सज़ा नहीं मिली है. शाह ने कहा, 'लिंचिंग पहले भी होती थी और आज भी होती है. शायद आज पहले से कम होता है. पर ये भी ठीक नहीं है कि किसी को सज़ा नहीं मिली है. लिंचिंग वाले बहुत सारे केस चले और समाप्त भी हो गए. सज़ा भी हुई है, लेकिन मीडिया में छापते नहीं हैं.'
प्रज्ञा ठाकुर के मुद्दे पर सवाल-जवाब
इसके बाद राहुल बजाज ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने कह दिया कि वो प्रज्ञा ठाकुर को कभी दिल से माफ नहीं करेंगे, इसके बावजूद उन्हें रक्षा मामलों की संसदीय समिति में क्यों रखा गया. इसके जवाब में शाह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही प्रज्ञा के बयान की निंदा कर चुके हैं और पार्टी अपनी सांसद के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा, 'न तो सरकार और न ही भाजपा इस बयान का समर्थन करते हैं. हम इसकी कड़ी आलोचना करते हैं.'
ये भी पढ़ें:
हैदराबाद: भीड़ ने पुलिस पर बरसाई चप्पल, तीन पुलिसवाले सस्पेंड- 10 अपडेट्स
हैदराबाद गैंगरप: आरोपी की मां बोलीं- मेरे बेटे को भी ज़िंदा जला दो
डर का माहौल!
राहुल बजाज ने कहा, 'हमारे कोई भी उद्योगपति दोस्त इस बारे में बात नहीं करेंगे, लेकिन मैं आज यहां खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि जब यूपीए-टू की सरकार थी, तब हमलोग किसी की भी आलोचना कर सकते थे. ऐसा ही माहौल फिर से बनाना होगा. आपकी सरकार अच्छा कर रही है, उसके बाद भी हम आपकी खुले तौर पर आलोचना नहीं कर सकते हैं. हमें ये विश्वास नहीं कि आप तारीफ करेंगे. हो सकता है कि मैं गलत हूं, पर सभी यही महसूस कर रहे हैं.'
अमित शाह का जवाबइसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर बजाज को ऐसा लग रहा है तो हम माहौल को बेहतर करने की कोशिश करेंगे. शाह ने कहा, 'फिर भी आप जो कह रहे हैं कि एक एटमोसफेयर (माहौल) बना है, हमें भी एटमोसफेयर को सुधारने का प्रयास करना पड़ेगा. लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. न कोई डराना चाहता है... न कुछ ऐसा करना है जिसके खिलाफ बोले तो सरकार को चिंता है. काफी पारदर्शी तरीके से ये सरकार चल रही है, और हमें किसी भी प्रकार की विरोध का कोई डर नहीं है. और कोई विरोध करेगा भी तो उसके मेरिट्स देख कर हम अपने आप को बेहतर करने का प्रयास करेंगे.'
बजाज बोले देश में इंटॉरलेंस का माहौल
इस कार्यक्रम में राहुल बजाज ने लिंचिग का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा लिंचिंग, इंटॉरलेंस की हवा बनाती है. हम डरते हैं... कुछ चीज़ों को हम बोलना नहीं चाहते हैं. लेकिन अभी तक इस केस में किसी को कोई सज़ा नहीं मिली है.'
Loading...
इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि लिंचिंग कोई नई चीज़ नहीं है और ये कहना गलत है कि किसी को अभी इस मामले में सज़ा नहीं मिली है. शाह ने कहा, 'लिंचिंग पहले भी होती थी और आज भी होती है. शायद आज पहले से कम होता है. पर ये भी ठीक नहीं है कि किसी को सज़ा नहीं मिली है. लिंचिंग वाले बहुत सारे केस चले और समाप्त भी हो गए. सज़ा भी हुई है, लेकिन मीडिया में छापते नहीं हैं.'
प्रज्ञा ठाकुर के मुद्दे पर सवाल-जवाब
इसके बाद राहुल बजाज ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने कह दिया कि वो प्रज्ञा ठाकुर को कभी दिल से माफ नहीं करेंगे, इसके बावजूद उन्हें रक्षा मामलों की संसदीय समिति में क्यों रखा गया. इसके जवाब में शाह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही प्रज्ञा के बयान की निंदा कर चुके हैं और पार्टी अपनी सांसद के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा, 'न तो सरकार और न ही भाजपा इस बयान का समर्थन करते हैं. हम इसकी कड़ी आलोचना करते हैं.'
ये भी पढ़ें:
हैदराबाद: भीड़ ने पुलिस पर बरसाई चप्पल, तीन पुलिसवाले सस्पेंड- 10 अपडेट्स
हैदराबाद गैंगरप: आरोपी की मां बोलीं- मेरे बेटे को भी ज़िंदा जला दो
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 1, 2019, 12:26 PM IST
Loading...