अंतरिक्ष में बृहस्पति और शनि के महामिलन की तस्वीरों से पटा इंटरनेट

नासा ने ट्वीट कर कहा, "बृहस्पति और शनि का ग्रहीय नृत्य 21 दिसंबर को एक दुर्लभ मिलन के रूप में नजर आएगा." फोटो - @leixing77
सूर्यास्त के ठीक बाद बृहस्पति आकाश में क्षितिज की ओर चमकता हुआ दिखेगा. शनि की चमक थोड़ी हल्की होगी और 21 दिसंबर तक ये बृहस्पति के थोड़ा ऊपर दिखेगा. इस खगोलीय घटना को देखने के लिए फील्ड या पार्क सही रहेगा.
- News18Hindi
- Last Updated: December 21, 2020, 10:12 PM IST
नई दिल्ली. खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों के लिए 21 दिसंबर का दिन कोई आम दिन नहीं है कि सौरमंडल के दो सबसे बड़े ग्रह अंतरिक्ष में एक दूसरे से निगाहें मिला रहे हों, लिहाजा जब आकाश में वलयाकार शनि और बृहस्पति के मिलन का दिन आया तो खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले लोग कोरोना काल में कैमरा और टेलीस्कोप लेकर अपने कमरों से बाहर निकल आए ताकि इस अद्भुत नजारे को कैद कर सकें.
सौरमंडल के दो सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति और शनि 367 सालों बाद सोमवार को एक दूसरे के इतना करीब आए हैं. पिछली बार ऐसा संयोग 1623 में बना था. बता दें कि 17वीं शताब्दी का समय गैलिलियो की सदी है. इस दुर्लभ नजारे को लेकर इंटरनेट पर भी खलबली मची है और लोग इस बारे में लगातार ट्वीट कर अपनी दिलचस्पी का प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि 21 दिसंबर का दिन साल का सबसे छोटा दिन होता है.
नासा ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा, "अंतरिक्ष पर नजर रखने वालों, ये मौका जिंदगी में सिर्फ एक बार मिलेगा. बृहस्पति और शनि का ग्रहीय नृत्य 21 दिसंबर को एक दुर्लभ मिलन के रूप में नजर आएगा. सूर्यास्त के ठीक बाद." नासा ने इस ट्वीट में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी शेयर किया है, जिसमें दोनों ग्रहों के मिलन को लेकर कई सारी दिलचस्प जानकारियां शेयर की गई हैं.

एस्ट्रोनॉमर पैट्रिक हार्टिगन ने कहा कि बृहस्पति और शनि का ऐसा मिलन हर बीस साल पर होता है, लेकिन दोनों ग्रह जिस कोण पर अपनी कक्षा में गति कर रहे हैं, उसके चलते बेहद करीब नजर आ रहे हैं और यही चीज इसे दुर्लभ बनाती है.
सौरमंडल के दो सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति और शनि 367 सालों बाद सोमवार को एक दूसरे के इतना करीब आए हैं. पिछली बार ऐसा संयोग 1623 में बना था. बता दें कि 17वीं शताब्दी का समय गैलिलियो की सदी है. इस दुर्लभ नजारे को लेकर इंटरनेट पर भी खलबली मची है और लोग इस बारे में लगातार ट्वीट कर अपनी दिलचस्पी का प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि 21 दिसंबर का दिन साल का सबसे छोटा दिन होता है.
नासा ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा, "अंतरिक्ष पर नजर रखने वालों, ये मौका जिंदगी में सिर्फ एक बार मिलेगा. बृहस्पति और शनि का ग्रहीय नृत्य 21 दिसंबर को एक दुर्लभ मिलन के रूप में नजर आएगा. सूर्यास्त के ठीक बाद." नासा ने इस ट्वीट में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी शेयर किया है, जिसमें दोनों ग्रहों के मिलन को लेकर कई सारी दिलचस्प जानकारियां शेयर की गई हैं.
नासा ने कहा, "इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए सूर्यास्त के बाद फील्ड या पार्क सही रहेगा. बृहस्पति आकाश में क्षितिज की ओर चमकता हुआ दिखेगा और इसे आसानी से पहचाना जा सकता है. शनि की चमक थोड़ी हल्की होगी और 21 दिसंबर तक ये बृहस्पति के थोड़ा ऊपर दिखेगा." जिन लोगों को इस घटना के बारे में पहले से पता था, उन लोगों ने अपने कैमरे से इस नजारे को कैद किया है.Skywatchers, you're in for a once-in-a-lifetime treat! Jupiter & Saturn are doing a planetary dance that will result in the Great Conjunction on Dec 21, just after sunset. Find out:
When and where to look upHow to photograph the conjunctionVisit: https://t.co/SdQSLex2Ex pic.twitter.com/DkaB5XyO9B— NASA (@NASA) December 20, 2020
#GreatConjunction of Jupiter and Saturn#jupitersaturnconjunction #SaturnJupiterConjunction pic.twitter.com/mDXNTkO58w
— MKTanwar (@mahesh_k_tanwar) December 20, 2020
Jupiter- Saturn conjunction.Taken by Mike Leemhuis on December 18, 2020 KY, USA#jupitersaturnconjunction pic.twitter.com/pjIwVC20yP
— Space Science & Tech (@PMagnetE) December 19, 2020
The Moon, Saturn and Jupiter tonight #moon #jupitersaturn #jupitersaturnconjunction pic.twitter.com/lxjDvs65Zd
— Lousa Mo (@lousa_mo) December 17, 2020
Jupiter and Saturn Conjunct in #Capricorn #jupitersaturnconjunction pic.twitter.com/Ml56n47R08
— SmacQ (@SandraM64197559) December 18, 2020
एस्ट्रोनॉमर पैट्रिक हार्टिगन ने कहा कि बृहस्पति और शनि का ऐसा मिलन हर बीस साल पर होता है, लेकिन दोनों ग्रह जिस कोण पर अपनी कक्षा में गति कर रहे हैं, उसके चलते बेहद करीब नजर आ रहे हैं और यही चीज इसे दुर्लभ बनाती है.