पुलवामा अटैक के बाद भारतीय वायुसेना ने पीओके के बालकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने हवाई हमले कर 300 से ज्यादा आतंकी मार गिराए.
भारत की इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. खबरों के मुताबिक इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने बुधवार को एक विशेष बैठक बुलाई है. पार्टी की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों और सैन्य बलों सहित सभी राष्ट्रीय शक्तियों को हर हालात के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा पाकिस्तान में बुधवार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाया गया है, जहां विदेश मंत्री सदन को हालात का ब्यौरा देंगे.
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी भारत को जवाब देने की धमकी दी है. खबरों के मुताबिक कुरैशी ने गीदड़भभकी देते हुए कहा, 'ये भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ आक्रमकता है. ये एलओसी का उल्लंघन है और पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा का अधिकार है.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 26, 2019, 15:40 IST