होम /न्यूज /राष्ट्र /कोरोना ने बढ़ाई टेंशन तो एक्टिव हुई केंद्र सरकार, PM मोदी आज शाम करेंगे हाई लेवल मीटिंग

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन तो एक्टिव हुई केंद्र सरकार, PM मोदी आज शाम करेंगे हाई लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे कोविड की स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा को लेकर उच्च स ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे कोविड की स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. देश में इस वक्त कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार एक हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके चलते केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मामूली वृद्धि, सरकार ने सभी जिलों को ‘अलर्ट’ जारी किया है.

देश में कोविड-19 के 76 नमूनों के कोरोना वायरस के एक्सबीबी1.16 स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह देश में कोविड-19 के मामलों में हालिया बढ़ोतरी की वजह हो सकता है. आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया गया है. आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का यह नया स्वरूप जिन नमूनों में मिला है. उनमें से 30 कर्नाटक, 29 महाराष्ट्र, सात पुडुचेरी, पांच दिल्ली, दो तेलंगाना, एक-एक नमूने गुजरात-हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के हैं. वायरस का एक्सबीबी1.16 स्वरूप सबसे पहले जनवरी में सामने आया था. जब दो नमूनों की जांच में इसके मिलने की पुष्टि हुई थी, जबकि फरवरी में इससे संक्रमित 59 नमूने पाये गये थे.

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है.

Tags: PM Modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें