होम /न्यूज /राष्ट्र /VIDEO: वंदे भारत ट्रेन में 216 स्कूली बच्चों ने किया सफर, प्रधानमंत्री मोदी ने की बच्चों और ट्रेन स्टाफ से बातचीत

VIDEO: वंदे भारत ट्रेन में 216 स्कूली बच्चों ने किया सफर, प्रधानमंत्री मोदी ने की बच्चों और ट्रेन स्टाफ से बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से बातचीत की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से बातचीत की.

Bhopal-Delhi Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से बातचीत की. इन्हीं बच्चो ...अधिक पढ़ें

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस असवर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) एवं केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉलिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे.

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘भोपाल-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर प्रसन्नता हुई. हमारा प्रयास रेलवे सेक्टर में बदलाव लाना और नागरिकों के लिए यात्रा को सुगम बनाना है.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से बातचीत की. इन्हीं बच्चों में से एक ने पीएम मोदी को वंदे भारत ट्रेन को लेकर लिखी गई एक कविता भी सुनाई. प्रधानमंत्री ने इस बच्ची के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान एक स्कूली बच्चे ने पीएम मोदी को अपने हाथ से बनाई उनकी पेंटिंग भी तोहफे में दी.

बता दें वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन रविवार से शुक्रवार तक (शनिवार को छोड़कर) चलेगी. उन्होंने बताया, ‘‘यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह 05:40 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर में 13:10 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसके डेढ़ घंटे बाद यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दोपहर 14:40 बजे वापस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी और रात 22:10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.’’

ये भी पढ़ें-  गिरती आबादी से चिंता में आया ये देश, बच्चे पैदा करने के लिए सरकार देगी पैसा, कपल को मिलेगी ज्यादा छुट्‌टी

अधिकारी ने बताया कि इस वंदे भारत ट्रेन के तीन स्टॉपेज हैं… वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन, ग्वालियर रेलवे स्टेशन और आगरा छावनी.

कितना होगा इसका किराया
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट के अनुसार, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए एसी चेयर कार में प्रति व्यक्ति किराया 1,735 रुपये होगा, जबकि एक्जिक्यूटिव चेयर कार में प्रति व्यक्ति किराया 3,185 रुपये होगा. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का नंबर 20171/20172 रहेगा और इसे रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा. यात्री तीन अप्रैल से इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इस ट्रेन के डिब्बों में सीसीटीवी और गार्ड व चालकों से बात करने की सुविधा है. सूचना व मनोरंजन के लिए प्रत्येक कोच में ‘यात्री सूचना और मनोरंजन प्रणाली’ (पैसेंजर इन्फॉर्मेशन एंड इन्फोटनमेंट सिस्टम) लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- तुर्की में पानी के नीचे रहस्यमयी महल! 3 हजार साल पुरानी सभ्यता का मंदिर, देवताओं की होती थी पूजा

अधिकारी ने बताया कि इसमें 180 डिग्री घूमने वाली सीटें हैं और स्लाइडिंग फुट स्टेप्स के साथ स्वचालित दरवाजे हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, दिव्यांगजनों के अनुकूल शौचालय, सीट हैंडल और ब्रेल लिपि में सीट नंबर भी हैं. (एजेंसी के इनपुट सहित)

Tags: Bhopal, Hazrat Nizamuddin Railway Station, Pm narendra modi, Vande bharat train

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें