BJP Foundation Day: बीजेपी के 41वें स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- लोगों में भ्रम फैलाकर भड़का रहे विरोधी, सतर्क रहें कार्यकर्ता

भारतीय जनता पार्टी आज अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है. (फोटो: Twitter/@BJP4India)
BJP 41st Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का जिक्र किया. इसके साथ ही कहा कि BJP चुनाव जीतने की मशीन नहीं, लोगों का दिल जीतने का अभियान है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 6, 2021, 11:52 AM IST
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खास संदेश दिया. उन्होंने पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले नेताओं को नमन किया और बीजेपी सदस्यों को इस मौके पर बधाई दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को विपक्ष द्वारा 'फैलाए जा रहे भ्रम' से सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष को भी घेरा.
पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा, 'आप सभी को भाजपा स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं. ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है.' उन्होंने कहा कि BJP चुनाव जीतने की मशीन नहीं, लोगों का दिल जीतने वाला अभियान है. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार का मूल्यांकन उसके डिलिवरी सिस्टम से हो रहा है. ये देश में सरकारों के कामकाज का नया मूलमंत्र बन रहा है. बावजूद इसके, दुर्भाग्य ये है कि भाजपा अगर चुनाव जीते तो उसे चुनाव जीतने की मशीन कहा जाता है.'
'सतर्क रहें कार्यकर्ता'
उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को विरोधियों के खिलाफ सतर्क रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विरोधी भ्रम फैलाकर लोगों को भड़का रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता सतर्क रहें. उन्होंने कहा, 'आज गलत नैरैटिव बनाए जाते हैं- कभी CAA को लेकर, कभी कृषि कानूनों को लेकर, कभी लेबर लॉ को लेकर, बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को समझना होगा कि इसके पीछे सोची-समझी राजनीति है, ये एक बहुत बड़ा षड़यंत्र है.'पीएम ने कहा कि इसका मकसद है देश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना. इसलिए देश में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं, भ्रम फैलाया जाता है. कभी कहा जाता है संविधान बदल दिया जाएगा. कभी कहा जाता है कि आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा. ये सब कोरे झूठ होते हैं.
यह भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर 8 अप्रैल को सभी राज्यों के CM से बात करेंगे PM मोदी
पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को किया याद
यहां उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का जिक्र किया. उन्होंने कहा. 'भारतीय जनता पार्टी को आकार और विस्तार देने वाले हमारे आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी जी, आदरणीय मुरली मनोहर जोशी जी जैसे अनेकों वरिष्ठों का आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहा है.' पीएम ने कहा, 'देश का शायद ही कोई राज्य या जिला होगा, जहां पार्टी के लिए 2-3 पीढ़ियां न खप गई हों. मैं इस अवसर पर जनसंघ से लेकर भाजपा तक राष्ट्र सेवा के इस यज्ञ में अपना योगदान देने वाले हर व्यक्ति को आदर पूर्वक नमन करता हूं.'
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी, राजमाता सिंधिया जी, ऐसे अनगिनत महान व्यक्तित्वों को बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता की तरफ से मैं श्रद्धांजलि देता हूं, श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं.' उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर डॉक्टर मुखर्जी का सपना पूरा किया.

पीएम ने कहा कि पार्टी अपने विरोधियों का भी सम्मान करती है. उन्होंने बताया, 'हम खुले दिल से, भाजपा के घोर विरोधी रहे व्यक्तित्वों का भी सम्मान करते हैं, उन्हें सम्मान देते हैं. भारत रत्न से लेकर पद्म पुरस्कार, इसका उदाहरण हैं. पद्म पुरस्कारों में हमने जो बदलाव किए हैं, वो तो अपने आप में पूरी एक गाथा है.'
पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा, 'आप सभी को भाजपा स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं. ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है.' उन्होंने कहा कि BJP चुनाव जीतने की मशीन नहीं, लोगों का दिल जीतने वाला अभियान है. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार का मूल्यांकन उसके डिलिवरी सिस्टम से हो रहा है. ये देश में सरकारों के कामकाज का नया मूलमंत्र बन रहा है. बावजूद इसके, दुर्भाग्य ये है कि भाजपा अगर चुनाव जीते तो उसे चुनाव जीतने की मशीन कहा जाता है.'
'सतर्क रहें कार्यकर्ता'
उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को विरोधियों के खिलाफ सतर्क रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विरोधी भ्रम फैलाकर लोगों को भड़का रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता सतर्क रहें. उन्होंने कहा, 'आज गलत नैरैटिव बनाए जाते हैं- कभी CAA को लेकर, कभी कृषि कानूनों को लेकर, कभी लेबर लॉ को लेकर, बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को समझना होगा कि इसके पीछे सोची-समझी राजनीति है, ये एक बहुत बड़ा षड़यंत्र है.'पीएम ने कहा कि इसका मकसद है देश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना. इसलिए देश में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं, भ्रम फैलाया जाता है. कभी कहा जाता है संविधान बदल दिया जाएगा. कभी कहा जाता है कि आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा. ये सब कोरे झूठ होते हैं.
यह भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर 8 अप्रैल को सभी राज्यों के CM से बात करेंगे PM मोदी
पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को किया याद
यहां उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का जिक्र किया. उन्होंने कहा. 'भारतीय जनता पार्टी को आकार और विस्तार देने वाले हमारे आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी जी, आदरणीय मुरली मनोहर जोशी जी जैसे अनेकों वरिष्ठों का आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहा है.' पीएम ने कहा, 'देश का शायद ही कोई राज्य या जिला होगा, जहां पार्टी के लिए 2-3 पीढ़ियां न खप गई हों. मैं इस अवसर पर जनसंघ से लेकर भाजपा तक राष्ट्र सेवा के इस यज्ञ में अपना योगदान देने वाले हर व्यक्ति को आदर पूर्वक नमन करता हूं.'
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी, राजमाता सिंधिया जी, ऐसे अनगिनत महान व्यक्तित्वों को बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता की तरफ से मैं श्रद्धांजलि देता हूं, श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं.' उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर डॉक्टर मुखर्जी का सपना पूरा किया.
पीएम ने कहा कि पार्टी अपने विरोधियों का भी सम्मान करती है. उन्होंने बताया, 'हम खुले दिल से, भाजपा के घोर विरोधी रहे व्यक्तित्वों का भी सम्मान करते हैं, उन्हें सम्मान देते हैं. भारत रत्न से लेकर पद्म पुरस्कार, इसका उदाहरण हैं. पद्म पुरस्कारों में हमने जो बदलाव किए हैं, वो तो अपने आप में पूरी एक गाथा है.'