प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' की 99वीं कड़ी में स्वच्छ ऊर्जा के रूप में सौर ऊर्जा के फायदों के प्रति लोगों को जागरूक किया. (फाइल- News18)
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के जरिये एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया. आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ की 99वीं कड़ी में पीएम मोदी (PM Modi Mann Ki Baat) ने स्वच्छ ऊर्जा के रूप में सौर ऊर्जा के फायदों के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा पर चलने वाले केंद्रशासित प्रदेश दीव की खूब तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘भारत के लोग तो सदियों से सूर्य से विशेष रूप से नाता रखते हैं. हमारे यहां सूर्य की शक्ति को लेकर जो वैज्ञानिक समझ रही है, सूर्य की उपासना की जो परंपराएं रही हैं, वो अन्य जगहों पर, कम ही देखने को मिलते हैं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि आज हर देशवासी सौर ऊर्जा का महत्व भी समझ रहा है और क्लीन एनर्जी (स्वच्छ ऊर्जा) में अपना योगदान भी देना चाहता है. ‘सबका प्रयास’ का यही भाव आज भारत के सौर मिशन को आगे बढ़ा रही है.’
शत्-प्रतिशत क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल कर रहा दीव
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद केंद्रशासित प्रदेश दीव का जिक्र करते हुए कहा कि दीव भारत का पहला ऐसा जिला बना है, जो दिन के समय सभी जरूरतों के लिए शत्-प्रतिशत क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियो, दमन-दीव में जो दीव अलग जिला है, वहां के लोगों ने भी अद्भुत करके दिखाया है. आप जानते ही होंगे कि दीव सोमनाथ के पास है. दीव भारत का पहला ऐसा जिला बना है, जो दिन के समय सभी जरूरतों के लिए शत्-प्रतिशत क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल कर रहा है.’
ये भी पढ़ें- मन की बात में PM मोदी ने किया अबाबत कौर का जिक्र, बताया मानवता की अमरगाथा की अमरयात्री
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा, ‘दीव की इस सफलता का मंत्र भी सबका प्रयास ही है. कभी यहां बिजली उत्पादन के लिए संसाधनों की चुनौती थी. लोगों ने इस चुनौती के समाधान के लिए सौर ऊर्जा को चुना. यहां बंजर जमीन और कई इमारतों पर सोलर पैनल लगाए गए. इन पैनल्स से दीव में दिन के समय जितनी बिजली की जरूरत होती है, उससे ज्यादा बिजली पैदा हो रही है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियो दीव ने जो कर दिखाया है, ऐसे प्रयास देशभर में कई और जगहों पर भी हो रहे हैं. इनसे पता चलता है कि पर्यावरण और प्रकृति को लेकर हम भारतीय कितने संवेदनशील हैं, और हमारा देश, किस तरह भविष्य की पीढ़ी के लिए बहुत जागृत है. मैं इस तरह के सभी प्रयासों की हृदय से सराहना करता हूं.’
.
Tags: Mann Ki Baat, PM Modi