होम /न्यूज /राष्ट्र /राष्ट्रपति का अभिभाषण संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका, संसद में बोले पीएम मोदी

राष्ट्रपति का अभिभाषण संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका, संसद में बोले पीएम मोदी

संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर खुशी जाहिर की.

संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर खुशी जाहिर की.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को संसद (Parliament) में अपने संबोधन में कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रप ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को संसद (Parliament) में अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका है. उन्‍होंने राष्ट्रपति के संबोधन के कुछ वाक्य भी कोट किए और ये भी कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर किसी को ऐतराज भी नहीं है. इसकी किसी ने आलोचना भी नहीं की. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि किसी ने विरोध नहीं किया, सबने स्वीकार किया.

पीएम मोदी ने कहा कि इसे पूरे सदन की स्वीकृति मिली है. सदस्यों ने अपनी सोच के मुताबिक अपनी बात रखी. इससे उनकी समझ और इरादों का भी पता चला. पीएम मोदी ने कहा कि संकट के माहौल में देश को जैसे संभाला, पूरा देश आत्मविश्वास भरा हुआ है. चुनौती के बिना जीवन नहीं है. 140 करोड़ लोगों का सामर्थ्य चुनौती से भरा हुआ है. राष्ट्रपति देश की बहन बेटियों को प्रेरणा हैं. राष्ट्रपति ने आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया. आदिवासी समाज में गौरव की अनुभूति है.

आज राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो से तीन दशक अस्थिरता के रहे हैं. आज देश में स्थिर सरकार है, फैसले लेने वाली सरकार है. आज देश आत्मविश्वास से भरा है. डिजिटल इंडिया की हर तरफ वाह-वाही हो रही है. एक जमाना था जब छोटी टेक्नोलॉजी के लिए भी देश तरसता था. पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार है. ये सुधार मजबूरी में नहीं किए गए हैं.

Tags: Parliament, Pm narendra modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें