देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक लेंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक शाम 4 बजे होगी. इस मीटिंग में सभी मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है. मंत्रि परिषद की इस बैठक में आगे साल उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election) पर भी चर्चा होगी.
इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले गुरुवार को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अतिरिक्त सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जोर देते हुए कहा कि नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए हमें सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और हमें कोविड नियमों का पालन करते रहना होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में समय पर कोरोना प्रभावित क्षेत्रों की पहचान करके, वहां पर टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़े संक्रमण के 653 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 167 केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55 और गुजरात व राजस्थान में 49 और 46 मामले सामने आए हैं.
राजधानी दिल्ली में हालात खराब होते दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि सोमवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 331 नए केस मिले. जो कि 9 जून के बाद एक दिन में आने वाले सबसे अधिक मामले हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.68 फीसदी बढ़ गया है.
कोविड-19 केसों में बढ़ोतरी होने से दिल्ली सरकार ने सिनेमा हॉल, जिम और ऑडिटोरियम हॉल को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी यात्रियों की क्षमता के साथ परिचालन करने को कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly Elections 2022, Omicron Alert, PM Modi
Inderjeet Weds Neena: 12 साल का प्यार अंजाम तक पहुंचा, नीना के हुए लोकगायक इंद्रजीत
Prabhas ने श्रीराम बनने के लिए चार्ज किए 150 करोड़ रुपए, रघुनाथ बन चुके 5 एक्टर्स में सबसे महंगे हैं 'बाहुबली'
Anek Screening: आयुष्मान खुराना की 'अनेक ' देखने पहुंचे ये सितारे, अनुभव सिन्हा की फिल्म स्क्रीनिंग पर जमी महफिल