PM Modi J&K Visit Live: पीएम ने इस मौके पर कहा, 'मैं जम्मू कश्मीर के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आपके माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी को जिन मुसीबतों के साथ जिंदगी जीनी पड़ी. आपको कभी भी ऐसी जिंदगी जीनी नहीं पड़ेगी, ये मैं आपको करके दिखाऊंगा.'
जम्मू. आज जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है. अगस्त 2019 में यहां से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के दौरे पर हैं. पीएम ने यहां 20 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की नींव रखी. इस दौरान वो 3100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन किया गया. साथ ही किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर लगभग 5300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना की नींव भी रखी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बता दें क कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आत्मघाती हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को यहां भीषण मुठभेड़ हुई थी. जम्मू के बाहरी इलाके में सुंजवां सैन्य शिविर के पास मुठभेड़ के बाद केंद्र शासित प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की बहन बेटियां क्या कर सकती हैं, ये कोरोना काल में हमने दुनिया को दिखा दिया.
पंचायती राज व्यवस्था में बहनों की भागीदारी को और बढ़ाने पर भी हमारी सरकार का बहुत जोर है।
भारत की बहन बेटियां क्या कर सकती हैं, ये कोरोना काल में दुनिया को भारत के अनुभव ने बहुत कुछ सिखाया है।
– पीएम @narendramodi #JnKThanksPMModi pic.twitter.com/QRwiv47hFS
— BJP (@BJP4India) April 24, 2022
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत का विकास वोकल फोर लोकल के मंत्र में छिपा है.भारत के लोकतंत्र के विकास की ताकत भी लोकल गवर्नेंस है.आपके काम का दायरा भले ही लोकल है, लेकिन इसका सामुहिक प्रभाव वैश्विक होने वाला है.लोकल की इस ताकत को हमें पहचानना है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘पंचायती राज व्यवस्था में बहनों की भागीदारी को और बढ़ाने पर भी हमारी सरकार का बहुत जोर है. भारत की बहन बेटियां क्या कर सकती हैं, ये कोरोना काल में दुनिया को भारत के अनुभव ने बहुत कुछ सिखाया है. ग्राम पंचायतों को सबको साथ लेकर एक और काम भी करना है. कुपोषण, एनीमिया से देश को बचाने का जो बीड़ा केंद्र सरकार ने उठाया है, उसके प्रति जमीन पर लोगों को जागरूक भी करना है’.
पीएम ने कहा, ‘पंचायतों को ज्यादा अधिकार देने का लक्ष्य, पंचायतों को सही मायने में सशक्तिकरण का केंद्र बनाने का है. पंचायतों की बढ़ती हुई शक्ति, पंचायतों को मिलने वाली राशि, गांवों के विकास को नई ऊर्जा दे. इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।सरकार की कोशिश यही है कि गांव के विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट को प्लान करने और उसके अमल मे पंचायत की भूमिका ज्यादा हो. इससे राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि में पंचायत अहम कड़ी बनकर उभरेगी.
पीएम ने कहा, ‘आजादी का ये अमृतकाल भारत का स्वर्णिम काल होने वाला है. ये संकल्प सबका प्रयास से सिद्ध होने वाला है. इसमें लोकतंत्र की सबसे जमीनी इकाई, ग्राम पंचायत की, आप सभी साथियों की भूमिका बहुत अहम है.’
कभी दिल्ली से एक सरकारी फाइल चलती थी, तो जम्मू कश्मीर पहुंचते-पहुंचते 2-3 हफ्ते लग जाते थे। मुझे खुशी है कि आज 500 किलो वॉट का सोलर पावर प्लांट सिर्फ 3 हफ्ते के अंदर यहां लागू हो जाता है, बिजली पैदा करना शुरु कर देता है.’
पीएम ने कहा, ‘मैं जम्मू कश्मीर के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आपके माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी को जिन मुसीबतों के साथ जिंदगी जीनी पड़ी. आपको कभी भी ऐसी जिंदगी जीनी नहीं पड़ेगी, ये मैं आपको करके दिखाऊंगा.’
पीएम ने कहा, ‘पिछले 2-3 सालों में जम्मू कश्मीर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं.केंद्र के करीब पौने दो सौ कानून जो यहां लागू नहीं किए जाते थे. हमने जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को सशक्त बनाने के लिए उन कानूनों को लागू कर दिया.’
पीएम ने कहा, ‘दशकों-दशक से जो बेड़ियां वाल्मीकि समाज के पांव में डाल दी गई थीं, उनसे वो मुक्त हुआ है.आज हर समाज के बेटे-बेटियां अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में बरसों तक जिन साथियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला, अब उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल रहा है’.
पीएम मोदी बोले- जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र मजबूत हुआ है. 370 हटा कर आपको ताकतवर बनाया. केंद्र सरकार की योजनाएं अब यहां लागू हो रही है. लोगों को इसका फयादा मिल रहा है. जम्मू कश्मीर विकास की नई गाथा लिखेगा.’
पीएम मोदी बोले- पल्ली के लोगों ने इतिहास रच दिया है. मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं.’ बता दें कि पल्ली में पीएम मोदी ने पल्ली में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी उद्घाटन किया, जो इसे कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत बना दिया है.
पीएम मोदी ने पल्ली में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी उद्घाटन किया, जो इसे कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत बना देगा. जम्मू-कश्मीर में जन औषधि केंद्रों के नेटवर्क का और विस्तार करने और सस्ती कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए, 100 केंद्र बनाए गए हैं. प्रधान मंत्री इसे भी राष्ट्र को समर्पित किया.
प्रधानमंत्री 3100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन किया. 8.45 किमी लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किमी कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर देगी.
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर में उद्योग धंधों में स्वर्णिम युग की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि आजादी से एक साल पहले तक 15 हजार करोड़ का निवेश आया था. लेकिन आज हमारे पास 55155 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव हमारे पास हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले 6 महीने में 80 लाख टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर में आए हैं. ऐसे में यहां 15 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम मोदी का संबोधन थोड़ी देर में शुरू होगा. फिलहाल जम्मू-कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा मंच पर बोल रहे हैं.
Prime Minister @narendramodi arrives at Palli village in Samba district of Jammu.
Watch Live – https://t.co/Q08lznzdSH pic.twitter.com/vcDqUlQDBq
— DD News (@DDNewslive) April 24, 2022
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सांबा जिले के पल्ली पंचायत पहुंचे.
Jammu | Prime Minister Narendra Modi arrives at Palli Panchayat in Samba district to participate in the celebration of National Panchayati Raj Day & lay the foundation stone & inaugurate development works worth over Rs 20,000cr.
Lt Gov Manoj Sinha felicitates PM Modi. pic.twitter.com/G8QAHZ9XhR
— ANI (@ANI) April 24, 2022
प्रधानमंत्री 3100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन करेंगे. 8.45 किमी लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किमी कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर देगी. ये सुरंग जम्मू और कश्मीर के बीच हर मौसम में संपर्क स्थापित करने और दोनों क्षेत्रों को करीब लाने में मदद करेगी.
सांबा में हजारों सरपंचों, पंचों, डीडीसी (जिला विकास परिषद), बीडीसी (ब्लॉक विकास परिषद), और स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी की ‘मन की बात’ सुनने के लिए जमा हुए. इसी जगह थोड़ी देर बाद पीएम पूरे भारत में सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करने वाले हैं.
Jammu | Thousands of Sarpanches, Panches, DDC (District Development Council), BDC (Block Development Council), & local people plugged in to listen to PM Modi’s ‘Mann Ki Baat’, in Samba where the PM is scheduled to address all Gram Sabhas across India today. pic.twitter.com/coEOyjJq7N
— ANI (@ANI) April 24, 2022
मध्यप्रदेश के सीधी जिले की एक ग्राम पंचायत को आज जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री के हाथों से मिलेगा बाल हितैसी राष्ट्रीय पुरस्कार. यह ग्राम पंचायत अपने कामों को लेकर मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश में एक अलग पहचान बना चुकी है. इसके पहले भी इस पंचायत के कार्यों को लेकर कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है,वही सीधी कलेक्टर इस पंचायत को मॉडल बनाकर अन्य पंचायतों को भी इसी तरह विकसित करने का भरोसा दे रहें है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने या उनकी नींव रखेंगे. इन परियोजनाओं में बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी शामिल है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के बीच हर मौसम में संपर्क स्थापित होगा.
जम्मू. आज जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है. अगस्त 2019 में यहां से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के दौरे पर हैं. पीएम ने यहां 20 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की नींव रखी. इस दौरान वो 3100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन किया गया. साथ ही किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर लगभग 5300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना की नींव भी रखी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बता दें क कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आत्मघाती हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को यहां भीषण मुठभेड़ हुई थी. जम्मू के बाहरी इलाके में सुंजवां सैन्य शिविर के पास मुठभेड़ के बाद केंद्र शासित प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.