होम /न्यूज /राष्ट्र /Lockdown 5.0: 31 मई के बाद क्या है प्लान? PM मोदी की गृहमंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग जारी

Lockdown 5.0: 31 मई के बाद क्या है प्लान? PM मोदी की गृहमंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग जारी

लॉकडाउन (Lockdown In India) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच बैठक शुरू हो गई है.

लॉकडाउन (Lockdown In India) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच बैठक शुरू हो गई है.

लॉकडाउन (Lockdown In India) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में 24 मार्च से लॉकडाउन है. 31 मई को लॉकडाउन (Lockdown) का चौथा फेज पूरा हो रहा है. हर दिन 7000 के करीब आ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का आगे बढ़ना तय है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ मंथन कर रहे हैं.

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक 31 मई को खत्म हो रहे Lockdown 4.0 और Lockdown 5.0 के स्वरूप को लेकर हो रही है. लॉकडाउन को लेकर गृहमंत्री ने गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में अमित शाह, पीएम मोदी से मुख्यमंत्रियों की राय साझा करेंगे.

    गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘गृह मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और लॉकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाए जाने पर उनके विचार जाने.’ मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बातचीत के दौरान शाह ने राज्यों के चिंताजनक स्थिति वाले क्षेत्रों के बारे में उनके विचार जाने और एक जून के बाद किन क्षेत्रों को खोलना चाहते हैं, इस बारे में भी उनसे राय ली गयी. दिलचस्प है कि अभी तक हर चरण में लॉकडाउन बढ़ाने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बात कर उनके विचार जान रहे थे. लेकिन, इस बार अमित शाह ने राज्यों की राय जानी.

    एक अन्य अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मुख्यमंत्रियों की राय का पता नहीं लग पाया है, लेकिन यह समझा जा रहा है कि उनमें से अधिकतर कुछ रूप में लॉकडाउन जारी रखना चाहते हैं. साथ ही वे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और जन-जीवन को सामान्य बनाने के पक्ष में भी हैं. संभावना है कि अगले तीन दिन में केंद्र सरकार लॉकडाउन पर अपने फैसले की घोषणा कर देगी.

    Tags: Coronavirus, Lockdown, Narendra modi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें