नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा समाप्त कर दिल्ली लौट आए हैं. प्रधानमंत्री ने शनिवार की रात 9 बजे के करीब ढाका से दिल्ली के लिए उड़ान भरी और देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. कोविड-19 महामारी फैलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली विदेश यात्रा थी. मोदी ने अपनी यात्रा के अंत में कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी इस यात्रा से दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी.
उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं अपनी यात्रा के दौरान मिले स्नेह के लिये बांग्लादेश की जनता का आभारी हूं. मैं गर्मजोशी के साथ की गई मेहमानवाजी के लिये प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश सरकार को धन्यवाद देता हूं.'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''भारत और बांग्लादेश ने आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा मामलों, व्यापार, तकनीक आदि प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये. इनसे हमारी विकास भागीदारी को मजबूती मिलेगी और हमारे देशों की जनता विशेषकर युवाओं को इनका लाभ मिलेगा.''
मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ ''सकारात्मक मुलाकात'' की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य में आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के रास्तों पर चर्चा की. उन्होंने हसीना से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई, जो करीब एक घंटा चली.
मोदी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वार्ता सकारात्मक रही. हमने भारत-बांग्लादेश संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य में आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की.''
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi airport, PM Modi Bangladesh visit, PM Modi return from Bangladesh, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : March 28, 2021, 00:11 IST