होम /न्यूज /राष्ट्र /'जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा', संसद में हंगामा कर रहे विपक्ष पर PM मोदी का करारा वार

'जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा', संसद में हंगामा कर रहे विपक्ष पर PM मोदी का करारा वार

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (एएनआई)

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (एएनआई)

PM Narendra Modi in Rajya Sabha: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, '60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे... हो ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. संसद में हंगामा कर रहे विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को निशाना साधते हुए कहा कि ‘जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा’. उन्होंने कहा, ‘यह सदन राज्यों का सदन है. बीते दशकों में अनेक बुद्धिजीवियों ने सदन से देश को दिशा दी. सदन में ऐसे लोग भी बैठे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की हैं. सदन में होने वाली बातों को देश गंभीरता से सुनता और लेता है.’

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, “लेकिन यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को, बल्कि देश को निराश करने वाली है. माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि ‘कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब… जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’. जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज़्यादा खिलेगा.”

बैकफुट पर आए मल्लिकार्जुन खड़गे! संसद में अपनी टिप्पणियों का किया बचाव, बोले- वाजपेयी ने भी नरसिम्हा के खिलाफ…

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ’60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे… हो सकता है उनका इरादा न हो, लेकिन उन्होंने किए. जब वो गड्ढे खोद रहे थे, 6 दशक बर्बाद कर चुके थे… तब दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे.’ उन्होंने उच्च सदन में अपनी बात रखते हुए कहा, ‘कोई भी जब सरकार में आता है वह देश के लिए कुछ वादा करके आता है, लेकिन सिर्फ भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती है. विकास की गति क्या है, विकास की नींव, दिशा, प्रयास और परिणाम क्या है यह बहुत माएने रखता है.’

उन्होंने कहा, ‘हम देश को विकास का एक ऐसा मॉडल दे रहे हैं जिसमें हित धारकों को उसके सभी अधिकार मिलें. देश बार-बार कांग्रेस को नकार रहा है लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रही है. जनता न केवल उनको देख रही है, बल्कि सजा भी दे रही है.’

खड़गे जी, आपको जनता ही नकार दे रही, उसका रोना यहां रो रहे हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

आदिवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की आजादी की लड़ाई में हमारे आदिवासियों का योगदान स्वर्णिम पृष्ठों से भरा हुआ है. लेकिन दशकों तक हमारे आदिवासी विकास से वंचित रहे और विश्वास का सेतु तो कभी बन ही नहीं पाया. अगर कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण के प्रति समर्पण भाव से काम किया होता तो हमको इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती. यह अटल जी की ही सरकार थी जिसमें पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बना था.’

Turkey Syria Earthquake: कैसे भूकंप आने के 1 घंटे में ही PM मोदी ने बना लिया था मदद का प्‍लान, फिर ऐसे शुरू हुआ ‘ऑपरेशन दोस्त’

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोपों का भी पीएम मोदी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘कल खड़गे शिकायत कर रहे थे कि मोदी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं. मैं उन्हें कहना चाहता हूं, मैं आता हूं वह तो आपने देखा, लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं. सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज़्यादा जनधन खाते खुले हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इसे देखकर उनकी (मल्लिकार्जुन खड़गे) पीड़ा मैं समझ सकता हूं. आप दलित की बात करते हैं यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली. अब आपको जनता ही नकार दे रही है, तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं.’

इससे पहले, दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्सों को निकाले जाने के बाद कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता खड़गे ने इस मामले को राज्यसभा के सभापति के समक्ष उठाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ भी असंसदीय नहीं कहा है और उनका भाषण बहाल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के लिए इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया था.

Tags: Congress, Narendra modi, Parliament, Rajya sabha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें